Breaking News

Ghaziabad : वायु सेना स्टेशन हिंडन एयरबेस के अंदर घुसने कि कोशिश मे आरोपी गिरफ्तार बड़ी खबर।


उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है दिनांक 20 मार्च 2022 को एक व्यक्ति वायु सेना स्टेशन हिंडन कि दीवार फांदकर अंदर तकनीकी क्षेत्र में घुस गया जिसे मौके पर मौजूद एयरफोर्स अधिकारियों द्वारा गिरफ्तार कर थाने पर ले जाकर लिखित तहरीर दाखिल कि गई।





अभियुक्त का नाम हैं मोहम्मद जाहिर पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद इस्लाम निवासी सतभेली कसबा पूर्णिया बिहार में रहता है। दाखिल तहरीर व अभियुक्त कि सुपुर्दगी लेकर थाना टीलामोड़ पर नियमानुसार मुकदमा संख्या 112/22 धारा 3/7 ओफिशल सिक्रेेटस एक्ट 1923 व 450 भादवि पंजीकृत कर विवेचनात्म्क कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त को समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। गाजियाबाद पुलिस बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही हैं एवं प्रदेश में अपनी अच्छी छवि बना रही है।





धन्यवाद पत्रकार अपर्णा सिंह पुंडीर।





Aropi

No comments