Ghaziabad : गुमशुदा की तलाश अज्ञात शव की शिनाख्त/पहचान में परिजनों के संबंध में कृपया इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें


उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है एक अज्ञात शव मिला है जिसकी पहचान नहीं हो पा रही है तो जिस किसी भाई को अगर यह शव पहचानने में आ रहा हो तो कृपया उनके परिजनों तक इस बात की सूचना दें और अज्ञात शव के परिजन तुरंत थाना विजय नगर गाजियाबाद संपर्क करें SHO विजय नगर मोबाइल नंबर 9643322918 केस विवेचक मोबाइल नंबर 8630610398





आप सभी सर्वसाधारण को विनम्रता पूर्वक अवगत कराया जाता है कि दिनांक 11 मई 2022 को एक पुरुष अज्ञात का शव चौकी बाईपास थाना विजयनगर क्षेत्र में कोर्ट गांव को जाने वाले रास्ते पर सड़क के किनारे झोपड़ी में टूटी तख्त पर मिला है जिसकी सूचना थाना विजयनगर पर रपट नंबर 46 समय शाम के लगभग 5:56 पर दिनांक 11 मार्च को अंकित की गई है हुलिया आंख नाक कान कद औसत रंग गन्दुम इकहरा पतला दुबला जिस्म उम्र करीब 52 वर्ष है नीला ट्रैक सूट पर काली लेदर की जैकेट पर्पल कलर का हाफ स्वेटर जिस पर अंग्रेजी में विंटेज लिखा है गोल गले की ब्लैक टीशर्ट गहरे सिल्वर कलर पेंट पहने हुए हैं उपरोक्त के संबंध में यदि किसी व्यक्ति को जानकारी प्राप्त हो तो थाना विजय नगर गाजियाबाद को सूचना देने की कृपा करें धन्यवाद





पत्रकार वसीम अहमद






Comments