Ghaziabad : थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस द्वारा एक जिला बदर गिरफ्तार बड़ी खबर
उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस द्वारा जिला बदर को गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त का नाम कविंद्र सागर पुत्र श्री पलक धारी सागर निवासी मोहल्ला विजय विहार गली नंथाना ट्रॉनिका सिटी जनपद गाजियाबाद का रहने वाला है इसकी उम्र लगभग 30 से 32 वर्ष के आसपास है इस पर मुकदमा संख्या 113/22 धारा 10 उत्तर प्रदेश गुंडा अधिनियम थाना ट्रॉनिका सिटी जनपद गाजियाबाद में अभियोग पंजीकृत है और अन्य दो मुकदमे कई धाराओं में पंजीकृत हैं
जनपद गाजियाबाद में अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद महोदय के निर्देशन एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निरीक्षण तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक की टीम द्वारा दिनांक 5 मार्च 2022 समय शाम के लगभग 6:35 बजे दोराने चेकिंग विजय विहार कट से कासिम विहार की और खजूरी पुस्ता ट्रॉनिका सिटी चौकी क्षेत्र विजय विहार से जिला बदर अभियुक्त रविंद्र सागर को विजय विहार गली नंबर 3 थाना ट्रॉनिकासिटी जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त कविंद्र सागर को माननीय न्यायालय के आदेश दिनांक 30 सितंबर 2021 के द्वारा 6 महीने के लिए जिला बदर किया गया था अभियुक्त न्यायालय के आदेश का उल्लंघन कर जिला की सीमा में पाया गया है आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है
पत्रकार वसीम अहमद धन्यवाद
Comments
Post a Comment