Ghaziabad : सर्विलांस टीम द्वारा घर में घुसकर लूट करने वाले महिला सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है बड़ी खबर






उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है थाना सिहानी गेट पुलिस व एसपी सिटी सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 22 फरवरी 2022 को नेहरू नगर क्षेत्र में घर में घुसकर हुई लूट की घटना का खुलासा एक महिला सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है इन शातिर लुटेरों के कब्जे से 29000 रूपए व अवैध शस्त्र बरामद हुए हैं तीनों शातिर लुटेरों का नाम है रविदत्त पुत्र राज सिंह निवासी ग्राम अटायल जिला रोहतक हरियाणा का रहने वाला है दूसरा अभियुक्त विशाल पुत्र बालकिशन निवासी ग्राम अटायल जिला रोहतक हरियाणा का रहने वाला है तीसरी अभियुक्ता सुचारिता उर्फ ज्योति पुत्री राज सिंह निवासी ग्राम अटायल जिला रोहतक हरियाणा की रहने वाली है फिलहाल अभी किराए पर सुशांत सिटी कवि नगर गाजियाबाद में रहती है





पूछताछ के दौरान तीनों शातिर अभियुक्तों ने बताया कि ग्रहों की मुख्य अभियुक्ता सुचरिता एक शातिर किस्म की अपराधी हैं इसके द्वारा योजनाबद्ध तरीके से गिरोह के सदस्यों को घटना करने हेतु, इलाके की रेकी करना, सूचना का आदान प्रदान और पुलिस से बचाव आदि सिखाया गया गिरोह के अन्य सदस्य भी खतरनाक किस्म के अपराधी हैं जिनके तार दिल्ली एनसीआर हरियाणा उत्तर प्रदेश में फैले हुए हैं सिहानी गेट पुलिस को कई विशेष जानकारी प्राप्त हुई है घटना के निराकरण से भविष्य में होने वाली कई लूट की घटनाओं को रोकने में सफलता हासिल की गई है अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग घरों में घुसकर लोगों को डरा धमकाकर उन को बंधक बनाकर लूट करते थे और अपने परिवार का पालन पोषण करते थे और लूटी हुई रकम को आपस में बांट लेते थे





दिनांक 22 फरवरी 2022 को गुलाब सिंह पुत्र स्वर्गीय भगत सिंह की तहरीर के आधार पर थाना सिहानी गेट में मुकदमा संख्या 088/022 धारा 392/342 पंजीकृत किया गया था जिसमें वादी द्वारा प्रेषित तहरीर के अनुसार घर में चार बदमाश कोरियर देने के बहाने आए वह हथियार के बल पर घर में अकेली वादी की के बेटे की बहू वह बच्चों को बंधक बनाकर घर से 4 लाख रुपए लूट कर ले गए थे





श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गाजियाबाद श्री पवन कुमार आईपीएस के आदेशानुसार अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर श्री निपुण अग्रवाल आईपीएस के दिशा निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सिहानी गेट श्रीमती आलोक दुबे की कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री सौरभ विक्रम सिंह की कुशल नेतृत्व में थाना सिहानी गेट पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर लूट के 29000 रूपए और दो तमंचा कारतूस सहित दोपहर 1:35 पर पुराना बस अड्डा मंदिर के पास से तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है जनपद गाजियाबाद पुलिस बड़ा ही सराहनीय कर रही है और पूरे क्षेत्र में जनता के बीच अपनी अच्छी छवि बना रही है धन्यवाद





पत्रकार वसीम अहमद






Comments

Popular posts from this blog

आवश्यकता है Rashmi Group कंपनी में भारी मात्रा में लड़के चाहिए | Job in Noida | Freshers Jobs

Job in Pranav Associates | Packing Jobs Noida | Job in Noida 2022

रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा व श्री कृष्णा लाइफ लाइन हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में जिला कारागार गौतम बुध नगर में लगाया गया महिला स्वास्थ्य जांच शिविर कैम्प