Ghaziabad : भेंसों को चोरी करने वाले तीन शातिर पशु चोर गिरफ्तार


उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है थाना लोनी पुलिस द्वारा तीन शातिर पशु चोरों को गिरफ्तार किया गया है शातिर अभियुक्तों का नाम है रिजवान पिता का नाम युसूफ निवासी राशिद अली जमालपुरा लोनी गाजियाबाद का रहने वाला है दूसरा अभियुक्त आमिर पिता का नाम सफीकउद्दीन निवासी मेन बाजार ऊपरकोट लोनी गाजियाबाद का रहने वाला है तीसरा अभियुक्त नाजिम पिता का नाम इलियास निवासी मिर्जा गार्डन अशोक विहार लोनी गाजियाबाद का रहने वाला है इन शातिर अभियुक्तों कब्जे से चोरी किए हुए 2 भैंस व दो कटड़ा काला धन बरामद हुआ है





थाना लोनी पर दिनांक 3 मार्च 2022 को पीड़ित अब्दुल रहमान पुत्र मोहम्मद निजामुद्दीन निवासी अशोक विहार लोनी के घर अशोक विहार से अज्ञात चोरों द्वारा दो भैंस व दो कटड़े पशु काला धन चोरी करने के संबंध में थाना लोनी दिनांक 5 मार्च 2022 को तहरीर दी गई थी जिसमें थाना लोनी पुलिस द्वारा तत्काल अभियोग पंजीकृत कर तुरंत कार्यवाही करते हुए घटना स्थल का खुलासा करते हुए तीन शातिर पशु चोर अभियुक्तों को मिर्जा गार्डन अशोक विहार थाना लोनी गाजियाबाद को चोरी किए हुए पशु दो भैंस वेदों कटड़े सहित गिरफ्तार किया गया है अभियुक्तों का एक साथी शादाब उर्फ मचान निवासी इकबाल निठौरा रोड लोनी गाजियाबाद फरार है जिसकी तलाश की जा रही है अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है धन्यवाद





पत्रकार वसीम अहमद






Comments