Ghaziabad : स्कूटी चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से चोरी की स्कूटी बरामद हुई है बड़ी खबर
उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है थाना कविनगर पुलिस द्वारा वाहन चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से चोरी की एक स्कूटी बरामद हुई है शातिर अभियुक्तों के नाम है विशाल उर्फ राहुल पुत्र कुलदीप वर्मा निवासी चंदू पार्क थाना जनकपुरी दिल्ली का रहने वाला है इसकी उम्र लगभग 34 वर्ष है दूसरा अभियुक्त लोकेश पुत्र मुकेश निवासी ग्राम कुस्लीपुर थाना कैंप पलवल हरियाणा का रहने वाला है इसकी उम्र लगभग 24 वर्ष है
पुलिस पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगों के घरों के बाहर/ वे कार्यालयों और ऑफिस के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल स्कूटी को चोरी कर लेते हैं उसके बाद उन्हें अच्छे दामों में बेच देते हैं चोरी की मोटरसाइकिल स्कूटी को बेचकर कमाए हुए पैसे को आपस में बांट लेते हैं और अपने शौक पूरे करते हैं और अपने परिवार का खर्चा चलाते हैं विशाल उर्फ राहुल दिल्ली से कई संगीन अपराधों में जैल चुका है पुलिस जांच के दौरान पता चला इन शातिर अभियुक्तों पर पहले भी कई मुकदमे कई थानों में दिल्ली गाजियाबाद जैसे अन्य राज्यों में पंजीकृत है
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गाजियाबाद द्वारा वाहन चोरी करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमान क्षेत्राधिकारी कविनगर के कुशल निर्देशन में गठित टीम द्वारा दिनांक 10 मार्च 2022 को समय करीब रात्रि 11:30 बजे के आसपास राज गैस एजेंसी चौराहे के पास थाना कवि नगर क्षेत्र से चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से थाना कवि नगर पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 124/22 धारा 379 से संबंधित चोरी की स्कूटी नंबर UP14BQ9437 बरामद हुई है अभियुक्त गण के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है धन्यवाद
पत्रकार वसीम अहमद
Comments
Post a Comment