Ghaziabad : थाना कवि नगर और शातिर लुटेरा अंकित के बीच हुई पुलिस मुठभेड़ शातिर लुटेरा गिरफ्तार बड़ी खबर


उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है दिनांक 25 मार्च 2022 को थाना कविनगर क्षेत्र में करीब समय रात्रि 10:28 बजे विवेकानंद फ्लाईओवर के पास स्वाट टीम जनपद गाजियाबाद व थाना कविनगर पुलिस की संयुक्त टीम के साथ आरडीसी राज नगर गाजियाबाद में स्थित 24 कैरेट गोल्ड फाइनेंस कंपनी में दिनांक 23 मार्च 2022 को दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था





लूट की वारदात में फरार चल रहा शातिर लुटेरा अंकित पुत्र मुकेश कुमार निवासी धर्मपुरी फफराना रोड थाना मोदीनगर मुठभेड़ में गोली लगने से घायल होने के बाद गिरफ्तार हुआ जिसकी कब्जे से 24 कैरेट गोल्ड फाइनेंस कंपनी से लूटा हुआ एक लाख रुपए नगद एवं सोने की चेन तथा घटना‌ में प्रयुक्त तमंचा 315 बोर व कारतूसो के साथ एक चोरी की मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस सहित गिरफ्तार किया गया है गाजियाबाद पुलिस और स्वाट टीम लगातार जनपद में सराहनीय कार्य कर रही है और पूरे प्रदेश में जनता के बीच अपनी अच्छी छवि बना रही है





पत्रकार वसीम अहमद






Comments