Ghazibad : आशाराम बापू को रिहा करो महिलाओं ने निकाली रैली सरकार को दिया ज्ञापन बड़ी खबर
गाजियाबाद के नंदग्राम आश्रम की साधक महिलाओं ने आज गाजियाबाद के विजयनगर क्षेत्र मे रैली निकाली इस रैली के माध्यम से पूज्य संत श्री आशाराम जी बापूजी की रिहाई के लिए सरकार को ज्ञापन भी दिया गाजियाबाद की जनता सब जानती है कि कैसे एक एक करके अब सभी साधु संतो को पिछले आठ साल से झूठे मामले बनाकर जेल मे डाला जा रहा है अब सभी लोग समझ रहे है कि ये सब राजनीतिक दलों के द्वारा हो रहा है सभी हिंदू संत आखिर एक एक करके जेल मे क्यों है जबकी देश मे फर्जी हिंदूवादी संगठन की सरकार है हम सभी यही चाहते है कि हमें न्याय मिले हमारे गुरूदेव सहसम्मान बाहर आये इस मौके पर राधा बहन, करिश्मा, वंदना, रेणु, सुनीता, दीपमाला, बबिता, कल्पना, सीमा, सुमन, कामिनी शर्मा, सीता, सुप्रिया, पूनम, गंगा, करुणा, प्रतिभा ,बालसंस्कार से JP श्रीवास्तव, पुर्णप्रकाश जी, रोहित भाई, अरुण भाई, जगदीश भाई, राजीव भाई, गोलाप, विनीत, नेत्रपाल, नीरज, तरुण शर्मा, ईश्वर, विनय, होशियार भाई। निर्दोष संत आसाराम बापूजी के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई और सरकार से मांग की हमारे पूज्य बापूजी को जल्द से जल्द रिहा करो। पत्रकार अपर्णा सिंह पुंडीर
Comments
Post a Comment