Greater Noida : रात को 11:00 बजे गाय का बच्चा नाले में गिर जाने से प्राधिकरण परेशान


उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुध नगर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है दिनांक 4 मार्च 2022 की रात्रि लगभग 11:00 बजे के आसपास एक गाय का बच्चा नाले में गिर गया | गाय का बच्चा नाले में गिरने के बाद काफी जोर से चिल्ला रहा था तभी अचानक वहां से गुजर रहे थे सोशल एक्टिविस्ट हरिंदर भाटी उनकी नजर गाय के बच्चे पर पड़ी उन्होंने तुरंत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों को वीडियो के माध्यम से अवगत कराया और प्राधिकरण से तुरंत एक्शन लेने की बात कही जब हमने सोशल एक्टिविस्ट हरेंद्र भाटी से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि वह कई बार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को टूटे हुए नालों की जानकारी कई बार दे चुके हैं ग्रेटर नोएडा में टूटे हुए नालों में आए दिन गोमाता, नंदी व गाय के बच्चे गिर जाते हैं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में कई बार सोशल एक्टिविस्ट हरेंद्र भाटी शिकायत कर चुके हैं कि जहां जहां पर नाले टूटे हुए हैं उनको सही कराया जाए अन्यथा किसी दिन कोई बड़ी घटना हो सकती है। ये गाय का बच्चा सेक्टर गामा टू गेट नम्बर चार के पास नाले में गिर गया है धन्यवाद






Comments

Popular posts from this blog

आवश्यकता है सिलाई के कुशल कारीगरों की कंपनी के अंदर भारी मात्रा में पुरुष व महिलाओं की जरूरत है

आवश्यकता है Rashmi Group कंपनी में भारी मात्रा में लड़के चाहिए | Job in Noida | Freshers Jobs

डायरेक्ट भर्ती है QTech कंपनी में | Job in QTech Company | QTech Company Mein Jobs