Greater Noida : सोनिया तंवर ने ग्रेटर नोएडा और संपूर्ण भारतवर्ष का नाम रोशन किया


उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुध नगर के ग्रेटर नोएडा सेक्टर beta1 से एक बड़ी खबर सामने आ रही है रामकला प्रधान की सुपुत्री सोनिया तंवर ने ग्रेटर नोएडा और संपूर्ण भारत का नाम रोशन किया है सोनिया तवर सुपुत्री रामकला प्रधान beta1 ग्रेटर नोएडा के निवासी हैं





सोनिया तंवर ने गुजरात मे आयोजित नेशनल पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर सम्पूर्ण भारत वर्ष ओर गौतम बुद्ध जिले का नाम रोशन किया है,देश की बेटी सोनिया तंवर के उत्साहवर्धन के लिए, आज जगत फार्म व्यापार मंडल ने , और सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय निवासियों एवं सेक्टर वासियों ने फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया





इस अवसर पर सरदार मनजीत सिंह, बिजेंद्र सिंह आर्या, हरेंद्र भाटी सोशल एक्टिविस्ट, रोशन सिधु, प्रेम राज चन्देल, राजू बैसला,सुभाष चन्देल ( चाचा हिंदुस्तानी ) रोहतास सिंघल, प्रदीप गर्ग, राजेश चुस्की, अनिल कपूर, रामकला प्रधान,बबल भाटी, प्रेम अवाना, जगेंद्र पाल, बीरपाल नागर, इत्यादि उपस्थित रहे





पत्रकार वसीम अहमद














Comments

Popular posts from this blog

आवश्यकता है सिलाई के कुशल कारीगरों की कंपनी के अंदर भारी मात्रा में पुरुष व महिलाओं की जरूरत है

आवश्यकता है Rashmi Group कंपनी में भारी मात्रा में लड़के चाहिए | Job in Noida | Freshers Jobs

डायरेक्ट भर्ती है QTech कंपनी में | Job in QTech Company | QTech Company Mein Jobs