Haldwani Uttrakhand : समाज की सेवा का कर्तव्य निभाते हुए चौकी इंचार्ज अमरपाल ने अपनी जान गवाई बड़ी खबर Kathgodam Police






दिनांक 19 मार्च 2022 होली के दिन काठगोदाम पुलिस के गोला बैराज में बड़ा हादसा हो गया नदी में डूबने से काठगोदाम चौकी इंचार्ज की मौके पर ही मौत हो गई घटना के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ पड़ी है दरोगा अमरपाल काठगोदाम पुलिस स्टेशन गौला बैराज गए थे थानाध्यक्ष काठगोदाम प्रमोद पाठक को गौला बैराज काठगोदाम में ड्यूटी कर्मचारीगण द्वारा दूरभाष सूचना दी गई कि एसआई अमरपाल सिंह चौकी प्रभारी मल्ला काठगोदाम बैराज में ड्यूटी के बचाव कार्य के दौरान डूब गए हैं इस सूचना पर थानाध्यक्ष काठगोदाम पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे मौके पर मौजूद ड्यूटी कांस्टेबल जल पुलिस प्रताप गाड़िया ने बताया कि मैं बैराज में सुरक्षा ड्यूटी में नियुक्त था समय करीब शाम के 4:45 बजे एसआई अमरपाल सिंह, कॉन्स्टेबल संजय साहनी, कांस्टेबल प्रमोद कुमार के साथ मौके पर आए थे जो बैराज में अनावश्यक रूप से घूमने वाले व्यक्तियों को बाहर भेज रहे थे





इसी दौरान एक व्यक्ति जिसका नाम दीपक कोरंगा पुत्र कुंवर सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम गुलर थाना कपकोट जिला बागेश्वर शीश महल काठगोदाम बैराज में नहाने के दौरान डूबने लगा जिसने जोर जोर से चिल्लाने की आवाज लगाई मुझे बचाओ मुझे बचाओ उसकी अपील पर मैं कॉन्स्टेबल प्रताप गाड़ियां बैराज में कूदा जिसके पीछे से एसआई अमरपाल सिंह भी बैराज में कूद पड़े दोनों के द्वारा उक्त दीपक कोरंगा को बचाया गया एवं कॉन्स्टेबल प्रताप गाड़ियां उक्त व्यक्ति दीपक को बाहर निकाल कर लाने लगा उसी दौरान एसआई अमरपाल सिंह बैराज के भंवर में फंसकर डूबने लगे इससे पहले मैं उनकी मदद करता इतने एसआई अमरपाल सिंह डूब चुके थे





इसके पश्चात बैराज के गेट को खुलवा कर एसआई अमरपाल सिंह को बाहर निकलवा कर बृजलाल हॉस्पिटल लाया गया जहां एसआई अमरपाल सिंह को मृत घोषित कर दिया गया था हास्य सूचना मिलने के बाद मौके पर एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है मृतक अमरपाल सिंह के परिजनों को इस घटना की सूचना दे दी गई है समाज सेवा का कर्तव्य निभाते हुए चौकी इंचार्ज दरोगा अमरपाल ने अपनी जान गवाई ऐसे बहादुर योद्धा को, बहादुर पुलिस के अधिकारी को मेरा सर झुका कर नमन भगवान इनकी आत्मा को शांति दे और हर मां को अमरपाल सिंह जैसा महान योद्धा दे जो जनता और देश की सेवा में अपनी जान नौछावर कर दे धन्यवाद





पत्रकार वसीम अहमद














Comments

Popular posts from this blog

आवश्यकता है सिलाई के कुशल कारीगरों की कंपनी के अंदर भारी मात्रा में पुरुष व महिलाओं की जरूरत है

आवश्यकता है Rashmi Group कंपनी में भारी मात्रा में लड़के चाहिए | Job in Noida | Freshers Jobs

डायरेक्ट भर्ती है QTech कंपनी में | Job in QTech Company | QTech Company Mein Jobs