Kanpur : भारत की बेटी आकांक्षा शुक्ला एमबीबीएस करने यूक्रेन गई थी लेकिन वहां युद्ध में फंस गई?


उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है एमबीबीएस करने यूक्रेन गई शहर की आकांक्षा शुक्ला यूक्रेन में फंसी बेटी की वापसी को लेकर मां बाप ने लगाई सरकार से गुहार माता-पिता का रो रो कर बुरा हाल माता-पिता ने बताया की 4 साल पहले एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए यूक्रेन गई थी आकांक्षा का परिवार शहर के लाल बंगला क्षेत्र में रहता है बेटी की सुरक्षा को लेकर चिंतित है परिवार और आसपास के मोहल्ले वाले भी सभी चिंतित हैं कि उनके बच्चे अब किस तरह से भारत वापस आएगी माता-पिता ने यह भी कहा कि मोदी जी बात करते हैं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की तो हमने बेटी पढ़ाने के लिए भेजा था अब मोदी जी से हाथ जोड़कर निवेदन है कि हमारी बच्चे को सही सलामत भारत वापस लाया जाए भारत सरकार ने यूक्रेन में फंसे सभी भारतीय नागरिकों के लिए नई एडवाइजरी जारी की है





हेल्पलाइन नंबर





+38 0997300428





+38 0997300483





+38 0933980327





+38 0635917881





+38 0935046170 साथ ही भारत सरकार ने दूतावास की वेबसाइट और सोशल मीडिया पोस्ट को फॉलो करने की सलाह दी धन्यवाद पत्रकार वसीम अहमद


Comments