Noida : मानीताऊ कम्पनी पर सीटू के बैनर तले 21 वे दिन भी जारी रहा कर्मचारियों व परिजनों का धरना प्रदर्शन- गंगेश्वर दत्त शर्मा
ग्रेटर नोएडा, मैसर्स – मानिताऊ इक्यूपमेंट इण्डिया प्रा०लि०, प्लांट न0- 22 उधोग विहार, ग्रेटर के प्रबंधकों द्वारा गैरकानूनी तरीके से कार्य से रोके जाने के खिलाफ और पुनः क्षतिपूर्ति सहित कार्य पर बहाली व श्रमिकों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर मानी ताऊ इम्पलाईज यूनियन सीटू के बैनर तले 21 वे दिन भी कम्पनी के मुख्य द्वार के समक्ष कर्मचारियों और उनके परिजनों ने जोरदार तरीके से धरना प्रदर्शन जारी रहा।
धरने को सीटू जिलाध्यक्ष- गंगेश्वर दत्त शर्मा, महासचिव- राम सागर, उपाध्यक्ष- लता सिंह, किसान सभा जिला प्रवक्ता- डॉ रुपेश वर्मा एडवोकेट, किसान नेता विनोद प्रधान, श्रमिक नेता मोहम्मद फिरोज, संतोष आदि ने संबोधित किया। वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि यदि कार्य से रोके गए सभी श्रमिकों को कम्पनी प्रबंधकों ने कार्य पर शीघ्र नहीं लिया तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा। राम सागर महासचिव सीटू जिला कमेटी गौतम बुध नगर 9811595701
Comments
Post a Comment