Noida : पूरे नोएडा - गौतम बुध नगर में आज कौन से रास्ते बंद रहेंगे और कौन से रास्ते खुलेंगे बड़ी खबर






उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध से एक बड़ी खबर सामने आ रही आज दिनांक 10 मार्च 2022 को नोएडा, ग्रेटर नोएडा और पूरे गौतम बुद्ध के कौन कौन से रास्ते बंद रहेंगे और कौन कौन से रास्ते खुले रहेंगे मतगणना स्थल फूल मंडी नोएडा के आसपास यातायात व्यवस्था प्रतिबंध दिनांक 10 मार्च 2022 को प्रात सुबह 4:00 बजे से मतगणना समाप्ति तक फूल मंडी परिसर की बाउंड्री से लगी चारों ओर की सड़कों पर यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा





डायवर्जन (1) सूरजपुर से फेस टू होकर नोएडा की और डीएससी रोड पर आने वाले वाहन कच्ची सड़क तिराहा व कुलेश्वर तिराहा से बिसरख किसान चौक होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे कुलेसरा से फूल मंडी जाने वाला मार्ग यातायात आवागमन हेतु प्रतिबंधित रहेगा





(2) गेंझा तिराहा से सूरजपुर की ओर डीएससी मार्ग पर जाने वाले वाहन एनएसईजेड तिराहा से यू टर्न लेकर एनएसईजेड मेट्रो स्टेशन तिराहा वाइट टाइगर कंपनी तेरा कंपनी तिराहा सेक्टर 83 सेक्टर 92 चौक एल्डिको चौक से noida-greater नोएडा एक्सप्रेसवे होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे एनएसईजेड से फूल मंडी जाने वाला मार्ग यातायात आवागमन हेतु प्रतिबंध रहेगा





(3) परथला से एल्डिको सोरखा चौक से फेस टू होकर सूरजपुर की ओर जाने वाले वाहन एल्डिको सोरखा चौक से बिसरख गोल चक्कर होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे एल्डिको सोरखा चौक से फूल मंडी जाने वाला मार्ग यातायात आवागमन हेतु प्रतिबंधित रहेगा





(4) फूल मंडी के चारों ओर मार्ग यातायात आवेदन हेतु पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा





मतगणना स्थल हेतु आवागमन एवं पार्किंग व्यवस्था





(1) प्रत्याशी पार्टी एजेंट अपने वाहनों को एसएमसी कंपनी के सामने पक्की पार्किंग में खड़ा कर फूल मंडी गेट नंबर 5 से पैदल प्रवेश कर सकेंगे





(2) noida-greater नोएडा एक्सप्रेसवे एवं नोएडा की ओर से आने वाले मीडिया कर्मी मजार के पास मेट्रो लाइन के नीचे तिराहा सेक्टर 83 से केंट आरओ चौक सेक्टर 88 से फूल मंडी गेट नंबर 2 के अंदर ब्लॉक ए के सामने अपने वाहन पार्क कर पैदल जा सकेंगे





(3) ग्रेटर नोएडा की ओर से आने वाले मीडिया कर्मी एसएमसी कंपनी तिराहा से सेफकौन कंपनी तिराहा से कैंट आरो चौक सेक्टर 88 से फूल मंडी गेट नंबर 2 के अंदर ब्लॉक ए के सामने पार्किंग स्थल पर अपने वाहन पार्क कर पैदल जा सकेंगे





(4) noida-greater नोएडा एक्सप्रेसवे एवं नोएडा की ओर से जाने वाले मतगणना अधिकारी कर्मचारी एवं पुलिस मजार के पास मेट्रो लाइन के नीचे तिराहा सेक्टर 83 से कैंट आरो चौक सेक्टर 88 से फूल मंडी गेट नंबर 2 के अंदर ब्लॉक बी सी डी के सामने पार्किंग स्थल पर अपने वाहनों को पार्क कर पैदल जा सकेंगे





(5) greater नोएडा की ओर से आने वाले मतगणना अधिकारी कर्मचारी एवं पुलिसकर्मी एसएमसी कंपनी तिराहा से सेफकॉन कंपनी तिराहा से कैंट आरो चौक सेक्टर 88 से फूल मंडी गेट नंबर 2 के अंदर ब्लॉक बी सी डी के सामने पार्किंग स्थल पर अपने वाहनों को पार्क कर पैदल जा सकेंगे।





फूल मंडी के कौन कौन से गेट खुले रहेंगे और कौन से गेट बंद रहेंगे





(1) गेट नंबर 1 बंद रहेगा
(2) गेट नंबर 2 से मतगणना अधिकारी कर्मचारी गण एवं पुलिसकर्मी मीडिया कर्मियों का प्रवेश रहेगा
(3) गेट नंबर 3 बंद रहेगा
(4) गेट नंबर 4 से वरिष्ठ अधिकारीगण प्रवेश करेंगे
(5) गेट नंबर 5 से प्रत्याशी अर्जेंट का पैदल प्रवेश
उक्त के अतिरिक्त दर्शक समर्थक कार्यकर्ता अपने वाहनों को फूल मंडी के चारों ओर सार्वजनिक मार्ग वह 1 किलोमीटर के दायरे में पार्क नहीं करेंगे यदि कोई वाहन सार्वजनिक मार्ग पर खड़ा पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी जानकारी के लिए आप यातायात पुलिस के हेल्पलाइन नंबर संपर्क कर सकते हैं 99710 09001 धन्यवाद





पत्रकार वसीम अहमद






Comments

Popular posts from this blog

आवश्यकता है सिलाई के कुशल कारीगरों की कंपनी के अंदर भारी मात्रा में पुरुष व महिलाओं की जरूरत है

आवश्यकता है Rashmi Group कंपनी में भारी मात्रा में लड़के चाहिए | Job in Noida | Freshers Jobs

डायरेक्ट भर्ती है QTech कंपनी में | Job in QTech Company | QTech Company Mein Jobs