Ghaziabad : बैंक लोन माफिया लक्ष्य तंवर एवं गैंग के सदस्य अशोक कुमार की शालीमार गार्डन स्थित करीब 01 करोड़ 50 लाख की नामी/बैनामी सम्पत्ति को नियमानुसार कुर्क/जब्त किया गया है।
उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा बैंक लोन माफिया लक्ष्य तंवर एवं गैंग के सदस्य अशोक कुमार की शालीमार गार्डन स्थित करीब 01 करोड़ 50 लाख की नामी/बैनामी सम्पत्ति को नियमानुसार कुर्क/जब्त किया गया है। लोन माफिया लक्ष्य तंवर पुत्र अशोक कुमार का एक संगठित गिरोह है। जिसके द्वारा वर्ष 2012 से अब तक विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक को साथ सांठगांठ कर आम जनता के साथ धोखाधड़ी करके फर्जी दस्तावेज तैयार कर विभिन्न बैंकों से लोन लिया गया है। तथा गैंग लीडर लक्ष्य तंवर द्वारा आर्थिक अपराध कार्य करना व बेनामी संपत्ति अर्जित की गई है। इसके संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मुकदमा संख्या 922/2021 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट लक्ष्य तंवर आदि 12 अभी पंजीकृत है।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद महोदय के निर्देशन एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम महोदय के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली द्वारा लोन माफिया गैंग लीडर लक्ष्य तंवर एवं गैंग के सदस्य अशोक कुमार द्वारा अर्जित की गई संपत्ति के संबंध में गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्य करते हुए 1 करोड़ 50 लाख की नामी बेनामी संपत्ति को ज़ब्त किया गया जब्त की गई संपत्ति का पता है। शालीमार गार्डन प्लॉट नंबर 459 के प्रथम एवं द्वितीय फ्लोर की कमर्शियल छत को धारा 14(1) ग्रुप बंद एवं असामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के अंतर्गत दिनांक 23 अप्रैल को कुर्क किया गया है।
पत्रकार वसीम अहमद
Comments
Post a Comment