Ghaziabad : ई-कचरा जलाकर प्रदूषण फैलाने वाले 1 अभियुक्त को जले हुए तार सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार। कब्जे से जला हुआ तार बरामद।
उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ई-कचरा जलाकर प्रदूषण फैलाने वाले 1 अभियुक्त को जले हुए तार सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार,कब्जे से जला हुआ तार बरामद हुआ। अभियुक्त का नाम मोहम्मद बिलाल पुत्र अब्दुल माजिद है जो कि नसबंदी कॉलोनी लोनी गाजियाबद में रहता है। श्री मुनिराज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद द्वारा अपराध की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे।
अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गाजियाबाद एवं क्षेत्राधिकारी लोनी के निर्देशन में थाना लोनी पुलिस द्वारा ई-कचरा (तार) जलाकर प्रदूषण फैलाने वाले एक अभियुक्त मोहम्मद बिलाल को जले हुए तार के साथ सैफी कब्रिस्तान के पास चौकी क्षेत्र कस्बा से दिनांक 6/4/2022 समय 12:35 बजे गिरफ्तार किया गया ।आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। गाजियाबाद पुलिस बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही हैं एवं प्रदेश में अपनी अच्छी छवि बना रही है।
पत्रकार अपर्णा सिंह पुंडीर।
Comments
Post a Comment