Ghaziabad : पुलिस ने कैमरे की मदद से 15 साल के गुमशुदा बच्चे को सही सलामत उसके परिवार वालों के पास पहुंचाया।


दिनांक 14 फरवरी 2022 को आवेदक श्री प्रताप चक्रवर्ती का पुत्र रोहित चक्रवर्ती घर से बिना बताए चला गया था जिस के संबंध में 16 फरवरी 2022 को आवेदक द्वारा थाना कविनगर पर अपने पुत्र रोहित के गुम होने के संबंध में तहरीर दी जिस पर थाना कविनगर पुलिस द्वारा तत्काल मुकदमा संख्या 189/2022 धारा 363 भादवि पंजीकृत किया गया।





थाना कवि नगर पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस मुखबीर रेलवे स्टेशन पर बस स्टेशन की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से गुमशुदा रोहित चक्रवर्ती को दिनांक 1 अप्रैल 2022 को फरीदाबाद सेक्टर 82 भटौला अट्टा से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया । परिजनों ने थाना कविनगर पुलिस का दिल से आभार व्यक्त किया। गाजियाबाद पुलिस बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है एवं प्रदेश में अपनी अच्छी छवि बना रही है।





पत्रकार अपर्णा सिंह पुंडीर।





G









Comments

Popular posts from this blog

आवश्यकता है सिलाई के कुशल कारीगरों की कंपनी के अंदर भारी मात्रा में पुरुष व महिलाओं की जरूरत है

आवश्यकता है Rashmi Group कंपनी में भारी मात्रा में लड़के चाहिए | Job in Noida | Freshers Jobs

डायरेक्ट भर्ती है QTech कंपनी में | Job in QTech Company | QTech Company Mein Jobs