Ghaziabad : गाजियाबाद के अंदर दिल्ली से लाई गई 16 अवैध बीयर बोतल व बिना कागज की हुंडई कार सहित छह अभियुक्तों को आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है।
उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। थाना टीला मोड़ पुलिस आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा छह अभियुक्तों को दिल्ली से लाई गई 16 अवैध बीयर बोतल व बिना कागज की एक हुंडई कार सहित गिरफ्तार किया गया है। बरामदगी के आधार पर थाना टीला मोड़ पर मुकदमा संख्या 169/22 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है। तथा कार को धारा 207 मोटर व्हीकल एक्ट में सीज किया गया है।
इन छह अभियुक्तों के नाम है दीपक शाह पुत्र महेश निवासी गली नंबर 16 ए ब्लॉक निकट चेतना पब्लिक स्कूल हर्ष विहार टू टीला मोड़ गाजियाबाद का रहने वाला है। दूसरा अभियुक्त आशीष गोदारा पुत्र राजकुमार गोदरा निवासी एस ब्लॉक गली नंबर 15 फ्लैट नंबर जी- वन डीएलएफ साहिबाबाद गाजियाबाद का रहने वाला है। तीसरा अभियुक्त साजन कुमार पुत्र हरेंद्र पासवान निवासी गली नंबर 16 हर्ष विहार द्वितीय टीला मोड़ गाजियाबाद का रहने वाला है। चौथा अभियुक्त अरविंद गोस्वामी पुत्र राम बहादुर निवासी गली नंबर 16 निकट चेतना पब्लिक स्कूल हर्ष विहार टू टीला मोर गाजियाबाद का रहने वाला है। पांचवा अभियुक्त रोहित पुत्र विनोद कुमार निवासी गली नंबर 16 हर्ष विहार द्वितीय टीला मोड़ गाजियाबाद का रहने वाला है। छटा अभियुक्त जय कुमार पुत्र विजय यादव निवासी लाल गेट वाली गली टीला मोड़ गाजियाबाद का रहने वाला है।
इनके पास से बरामद हुआ है 16 बोतल बियर शराब की एक हुंडई एसेंट कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर है HR12AN-4718 है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय गाजियाबाद द्वारा अपराध नियंत्रण के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान में पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय के निर्देशन में श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी नगर चतुर्थ के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस द्वारा आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 18 अप्रैल 2022 को रात्रि लगभग 8:40 बजे के पास भोपुरा तिराहे के पास आबकारी चेक पोस्ट से दिल्ली की तरफ चेकिंग के दौरान छह अभियुक्तों को दिल्ली प्रांत से लाई गई अवैध 16 बीयर की बोतल बिना कागज की हुंडई कार सहित गिरफ्तार किया गया है।
पत्रकार वसीम अहमद
Comments
Post a Comment