Ghaziabad : चलते-फिरते लोगों की जेब से मोबाइल व पैसे आदि चोरी करने वाले 2 शातिर लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार पकड़े जाने पर 1 मोबाइल व 1000 रुपये बरामद।


उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है थाना सिहानीगेट पुलिस ने चलते-फिरते लोगों की जेब से मोबाइल व पैसे आदि चोरी करने वाले 2 शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार पकड़े जाने पर 1 मोबाइल व 1000 रुपये बरामद। दिनांक 28 फरवरी 2022 को मुकदमा वादी श्री अभिषेक दत्त पुत्र अमर कुमार दत्त निवासी 162/1 पीएल शर्मा रोड मेरठ को बस अड्डा के पास 4-5 बदमाशो द्वारा कुछ सुंघाकर वादी का बेग जिसमें 50,000 ,स्त्री घड़ी, चश्मा, कागजात, एक मोबाइल आदि छीनकर ले जाने के सम्बन्ध मे दाखिला तहरीर के आधार पर थाना सिहानीगेट में मुकदमा संख्या 149/22 धारा 328/394/307 भादवि बनाम अज्ञात के संबंध में पंजीकृत किया गया था।





पुलिस द्वारा घटना का सफल अनावरण कर लूटा गया मोबाइल में लूट के रुपएबनाम अज्ञात के संबंध में पंजीकृत किया गया था पुलिस द्वारा घटना का सफल अनावरण कर लूटा गया मोबाइल में लूट के रूपों में से शेष बचे ₹1000 अभियुक्त गण से बरामद कर कार्यवाही की गई है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि चोरी व छीनैती करते हैं इनके कब्जे से बरामद मोबाइल और पैसों के बारे में पूछा गया था।





दोनों ने एक स्वर में बताया कि हम लोगों ने करीब 1 महीने पहले पुराना बस अड्डा के पास टेंपो में बैठे व्यक्ति से मोबाइल व पैसे छीने थे आज हम दोनों इस मोबाइल को बेचने जा रहे थे। शातिर अभियुक्तों के नाम है रवि पुत्र प्रेम कुमार निवासी मकान नंबर 390 मालीवाडा थाना सिहानी गेट गाजियाबाद वर्तमान पता गोल्डन पब्लिक स्कूल के पास नत्थू के मकान में प्रताप विहार थाना विजय नगर गाजियाबाद में रहता है। सिकंदर पुत्र राजाराम निवासी झुग्गी झोपड़ी हापुड़ मार्ग राजराजा राम निवासी झुग्गी झोपड़ी हापुड़ मार्ग राजनगर थाना कवि नगर जनपद गाजियाबाद में रहता है।





श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गाजियाबाद के आदेश अनुसार अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर श्री निपुण अग्रवाल आईपीएस के दिशा निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सिहानी गेट श्रीमती आलोक दुबे के कुशल पर्यावरण व प्रभावी निरीक्षक श्री सौरव विक्रम सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना सिहानी गेट पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना सिहानी गेट के मुकदमा संख्या 149/2022 धारा 328/394 भादवी के अभियुक्तगण रवि और सिकंदर को लूट का मोबाइल ₹1000 सहित बीती गई रात समय 10:30 बजे बस अड्डा के गेट के पास से गिरफ्तार किया गया। गाजियाबाद पुलिस बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है एवं प्रदेश में अपनी अच्छी छवि बना रही है।





पत्रकार अपर्णा सिंह पुंडीर।






Comments

Popular posts from this blog

आवश्यकता है सिलाई के कुशल कारीगरों की कंपनी के अंदर भारी मात्रा में पुरुष व महिलाओं की जरूरत है

आवश्यकता है Rashmi Group कंपनी में भारी मात्रा में लड़के चाहिए | Job in Noida | Freshers Jobs

डायरेक्ट भर्ती है QTech कंपनी में | Job in QTech Company | QTech Company Mein Jobs