Ghaziabad : गाजियाबाद पुलिस ने 2 वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद।


उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। थाना लोनी बॉर्डर पुलिस द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन अभियान के दौरान दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से चोरी की हुई दो मोटरसाइकिल बरामद हुई है। शातिर अभियुक्त का नाम है मन्नु पुत्र नबी अहमद निवासी शीशम चौक के पास इंद्रपुरी लोनी बॉर्डर गाजियाबाद का रहने वाला है। इसकी उम्र लगभग 26 वर्ष है।





श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद के कुशल निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी लोनी महोदय जनपद गाजियाबाद व प्रभारी निरीक्षक लोनी बॉर्डर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे चैंकिंग/संदिग्ध व्यक्ति/वाहन अभियान में तलाशी के दौरान पुलिस द्वारा दिनांक 20 अप्रैल 2022 को शाम के लगभग 7:50 बजे पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार संदिग्ध प्रतीत हो रहे थे। एक व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया तो पुलिस को देखकर भागने लगे पुलिस टीम द्वारा घेर घोटकर पकड़ लिया गया। इनके पास से एक लाल रंग की अपाची मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर DL11ST7235 है। जिसको चेक करने पर पाया गया कि उक्त मोटरसाइकिल थाना लोनी बॉर्डर पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 232/22 धारा 309 भादवी में चोरी से संबंधित है। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त पर अभियोग पंजीकृत जेल भेजा जा रहा है। गाजियाबाद पुलिस लगातार क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है।





पत्रकार वसीम अहमद


Comments