Ghaziabad : एक शातिर चोर गिरफ्तार कब्जे से चोरी के दो मोबाइल फोन 2000 रूपए नगद एक पर्स और एक चाकू बरामद।






उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है। थाना मसूरी पुलिस द्वारा एक शातिर चोर गिरफ्तार किया गया है। इसके कब्जे से चोरी के दो मोबाइल फोन 2000 रूपए नगद एक पर्स और एक चाकू बरामद किया गया है। शातिर अभियुक्त का नाम है अब्दुल रहमान पुत्र मुजम्मिल निवासी बस अड्डे के पास ग्राम थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद का रहने वाला है। इसकी उम्र लगभग 32 वर्ष है।





श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गाजियाबाद श्री मुनिराज द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री ईरज राजा के कुशल निर्देशन तथा सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर श्री आकाश पटेल के पर्यवेक्षण में दिनांक 24 अप्रैल 2022 को प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह थाना मसूरी गाजियाबाद व उनकी टीम को उस समय सफलता मिली जब चोरी के अभियोग को अनावरित करते हुए अभियुक्त अब्दुल रहमान को मुखबिर की सूचना पर छोटा नीला पुल गंग नहर पटरी नाल से समय करीब दोपहर के 12:50 बजे गिरफ्तार किया गया





इसके संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा संख्या 614/2021 धारा 392 भादवी दो मुकदमा संख्या 262/2022 धारा 379 भादवी 3 मुकदमा संख्या 262/648 अब्दुल रहमान उपरोक्त पंजीकृत है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है गाजियाबाद पुलिस लगातार क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है।





पत्रकार वसीम अहमद


Comments

Popular posts from this blog

आवश्यकता है सिलाई के कुशल कारीगरों की कंपनी के अंदर भारी मात्रा में पुरुष व महिलाओं की जरूरत है

आवश्यकता है Rashmi Group कंपनी में भारी मात्रा में लड़के चाहिए | Job in Noida | Freshers Jobs

डायरेक्ट भर्ती है QTech कंपनी में | Job in QTech Company | QTech Company Mein Jobs