Ghaziabad : धोखाधड़ी कर एटीएम चोरी करके खातो से रुपये निकालने वाले शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पकड़े जाने पर 25 एटीएम कार्ड व 450 एल्प्राजोलम गोलियां बरामद।


उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है धोखाधड़ी कर एटीएम चोरी करके खातो से रुपये निकालने वाले शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पकड़े जाने पर 25 एटीएम कार्ड व 450 एल्प्राजोलम गोलियां बरामद हुई हैं। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि साहब मेरे कब्जे से बरामद ATM कार्ड मेरे द्वारा विभिन्न ATM सेंटर से ऐसे व्यक्तियों से छलपूर्वक धोखे से बदलकर चोरी किए गए हैं।





जिसके द्वारा एटीएम से पैसा निकालना नहीं आता है उन्हें अपने झांसे में फंसाकर ATM कार्ड से रुपए निकलवाने की मदद कहकर छल पूर्वक चोरी से उसका ATM कार्ड अपने पास रखकर दूसरा उसी बैंक का ATM कार्ड उसे दे देता हूं तथा उससे प्राप्त ATM कार्ड से रुपए निकाल लेता हूं तथा कुछ व्यक्तियों के ए.टी.एम कार्ड दोगे से चल बुड़बक चोरी कर भाग जाता था इसी तरह यह सब ATM कार्ड मेरे पास इकट्ठा हो गए हैं तथा एल्प्राजोलम की नशीली गोलियां को कम दाम में खरीद कर अधिक दाम में बेच कर मुनाफा कमाता हूं।





शातिर अभियुक्त का नाम है सतीश पुत्र सूरजमल निवासी एफ्- 473 गली नंबर 16 चांद बाग गोकल पुर नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में रहता है। श्री पवन कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद द्वारा अपराध की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गाजियाबाद एवं क्षेत्राधिकारी लोनी के निर्देशन में थाना लोनी पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को कादड़ी करके चोरी से 25 एटीएम कार्ड में 450 नशीली गोलियां एल्प्राजोलम के साथ 52 पीर वाली गली प्रेम नगर हल्का चौकी लोनी तिराहा से दिनांक 31 मार्च 2022 की प्रातः गिरफ्तार किया गया। आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गाजियाबाद पुलिस बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है एवं प्रदेश में अपनी अच्छी छवि बना रही है।





पत्रकार अपर्णा सिंह पुंडीर।






Comments