Ghaziabad : NCR क्षेत्र में वाहनों को चोरी करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने एक चोरी की स्कूटी सहित किया गिरफ्तार।
उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है NCR क्षेत्र में वाहनों की चोरी करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार कब्जे से एक मेस्ट्रो स्कूटी रंग सफेद रजिस्ट्रेशन संख्या UP16 CV 7357 व इंजन नंबर JF16EKLGL04817 चेसिस नंबर MBLJFW157LGL05779 संबंधित मुकदमा संख्या 55/22 धारा 379 भादवि थाना बिसरख जनपद गौतमबुधनगर में बरामद हुई, एवं एक लॉक तोड़ने वाली मास्टर चाबी भी बरामद हुई।
शातिर अभियुक्त का है। नाजिर पुत्र नजर शाह निवासी गांव ईदगाह के पास पाकबाडा थाना पाक़बाडा मुरादाबाद में रहता है इसकी उम्र 35 वर्ष है।श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद के कुशल निर्देशन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय श्री ज्ञानेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय श्री अभय कुमार मिस्र के निकट पर्यवेक्षण तथा श्रीमान थाना प्रभारी खोड़ा के कुशल नेतृत्व में अंतरराज्यीय/एनसीआर क्षेत्र में वाहनों की चोरी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एक शातिर वाहन चोर को दिनांक 9/4/2022 समय 9:15 बजे सुबह घटनास्थल खाली प्लॉट के पास दुर्गा बारात घर के पीछे खोड़ा कॉलोनी चौकी क्षेत्र बीरबल से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक चोरी की स्कूटी बरामद की गई। गाजियाबाद पुलिस बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है एवं प्रदेश में अपनी अच्छी छवि बना रही है।
पत्रकार अपर्णा सिंह पुंडीर।

Comments
Post a Comment