Ghaziabad : एसएसपी द्वारा सभी SPs/ASPs/COs के साथ आगामी त्यौहारों व कानून-व्यवस्था के संबंध में की गयी मीटिंग।


उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। गाजियाबाद के एसएसपी मुनिराज द्वारा आगामी त्यौहारों एवं कानून-व्यवस्था के मद्देनजर कैम्प कार्यालय पर जनपद के सभी पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक एवं सभी क्षेत्राधिकारीयों के साथ एक मीटिंग की गई, जिसमें एसएसपी महोदय द्वारा आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के संबंध में पुलिस तैयारियों की समीक्षा की गई तथा सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों के संभ्रांत व्यक्तियों, धर्मगुरुओं, मौलानाओं व सभी धर्मों/वर्गो आदि के गणमान्य व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग कर समन्वय स्थापित करने, अराजकतत्वों व अफवाह फैलाने वालों के विशेष नजर रखने एवं उनके विरुद्ध कार्यवाही करने, जनपद की कानून-व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण करने हेतु अभयस्त अपराधियों/गैंगस्टर/माफियाओं को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाही, सभी थानों के हिस्ट्रीशीटर/ टॉप-10 अपराधियों पर निरंतर सतर्क दृष्टि रखने एवं जेल से छुटे अपराधियों का भौतिक सत्यापन, थाने पर आई जन-शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुनकर उनका त्वरित निस्तारण, विभिन्न सत्यापन प्रार्थना-पत्रों का समयबद्ध निस्तारण, थाना क्षेत्र में पुलिस विजिबिलिटी बढ़ाना एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, मार्किट, बैंकों, व्यापारिक दुकानों आदि जगहों पर पैदल गस्त व क्षेत्र में पॉइंट्स बनाकर संदिग्ध वाहन / व्यक्तियों की प्रभावी चेकिंग, जनपद में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करना, नियमित पैट्रोलिंग की व्यवस्था आदि विषयों पर समीक्षा कर आवश्यक आदेश-निर्देश जारी किए गए।





पत्रकार वसीम अहमद














Comments

Popular posts from this blog

आवश्यकता है सिलाई के कुशल कारीगरों की कंपनी के अंदर भारी मात्रा में पुरुष व महिलाओं की जरूरत है

आवश्यकता है Rashmi Group कंपनी में भारी मात्रा में लड़के चाहिए | Job in Noida | Freshers Jobs

डायरेक्ट भर्ती है QTech कंपनी में | Job in QTech Company | QTech Company Mein Jobs