Ghaziabad : पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक शातिर वाहन चोर /स्नैचर लुटेरा गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दिनांक 22/04/2022 को थाना लोनी पुलिस ने मोटरसाईकिल सवार एक व्यक्ति को निठोरा रोड अंडरपास पर चैकिंग के दौरान रोका तो उक्त मोटरसाइकिल सवार अपनी मोटरसाइकिल पीछे मोड कर मोडकर पुलिस पर फायर करते हुए भागने लगा, जिस पर थाना लोनी पुलिस टीम द्वारा अपने साहस का परिचय देते बदमाश की घेराबन्दी की गयी। बदमाश के द्वारा पुलिस को लक्ष्य करके जान से मारने की नीयत से फायर करने लगा ,पुलिस द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम कमल उर्फ कुणाल पुत्र बाबू लाल निवासी सी 1 गाली नंबर 1 प्रताप नगर नंदनगरी दिल्ली बताया गया है । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गाजियाबाद पुलिस लगातार क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है।
अभियुक्त का नाम व पता1- कमल उर्फ कुनाल पुत्र बाबू लाल निवासी सी 1 गाली नंबर 1 प्रताप नगर नंदनगरी दिल्ली बरामदगी का विवरण1- एक अदद मोटरसाइकिल चोरी की 2- 01 तमंचा 315 बोर3- 02कारतूस- (01 खोखा 01जिंदा )
पत्रकार वसीम अहमद
Comments
Post a Comment