Ghaziabad : कच्ची शराब का कारोबार करने वाला गिरफ्तार कब्जे से कच्ची शराब बरामद।
उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। थाना लोनी पुलिस द्वारा कच्ची शराब का कारोबार करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए एक अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है। इसके कब्जे से कच्ची शराब बरामद की गई है। शातिर तस्कर का नाम है अशोक पुत्र जयचंद निवासी ग्राम खड़खड़ी लोनी गाजियाबाद का रहने वाला है। इसकी उम्र लगभग 25 वर्ष है। लोनी पुलिस द्वारा इस पर मुकदमा संख्या 424 धारा एक्स एक्ट लोनी गाजियाबाद द्वारा पंजीकृत किया गया है।
श्री मुनिराज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद द्वारा नशा करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गाजियाबाद एवं क्षेत्राधिकारी लोनी के निर्देशन में थाना लोनी पुलिस द्वारा नशे के कारोबार करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को 16 लीटर कच्ची शराब सहित ग्राम खड़खड़ी सोमपाल के निर्माणाधीन मकान के पास चौकी चितौड़ी के से गिरफ्तार किया गया है। आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गाजियाबाद पुलिस लगातार क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है।
पत्रकार वसीम अहमद
Comments
Post a Comment