Ghaziabad : वाहन चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की मोटरसाईकिल बरामद।


उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है थाना लोनी पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की मोटरसाईकिल बरामद हुई। शातिर अभियुक्तों के नाम है (1) आदिल पुत्र सादिक निवासी फर्रुखाबाद थाना मोहदरवाजा जनपद फर्रुखाबाद व हाल पता रूपनगर टंकी वाली गली थाना लोनी जनपद गाजियाबाद में रहता है इसकी उम्र 26 वर्ष है। (2) इरफान पुत्र शकील निवासी राशिद गेट थाना कोतवाली जनपद अमरोहा हाल निवासी आर्य नगर थाना लोनी बॉर्डर जनपद गाजियाबाद में रहता है।





श्री मुनिराज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गाजियाबाद एवं क्षेत्राधिकारी लोनी के निर्देशन में थाना लोनी पुलिस द्वारा दो शातिर अभियुक्तों को चोरी की फर्जी नंबर प्लेट लगी एक मोटरसाइकिलको चोरी की फर्जी नंबर प्लेट लगी एक मोटरसाइकिल डिस्कवर फर्जी नंबर प्लेट UP16AM5650 व एक मोटरसाइकिल डिस्कवर असली रजिस्टर नंबर UP14DY7679, के मैन रोड रूप नगर बैरियार चौकी क्षेत्र रुपनगर से दिनांक 5 अप्रैल 2022 को गिरफ्तार किया गया। आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गाजियाबाद पुलिस बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है एवं प्रदेश में अपनी अच्छी छवि बना रही है।





पत्रकार अपर्णा सिंह पुंडीर।










Comments