Ghaziabad : गाजियाबाद में सबसे बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार बड़ी खबर।


उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है थाना साहिबाबाद क्षेत्र में दिनांक 12 अप्रैल 2022 को एक बड़ी लूट हुई थी। जिसका खुलासा करते हुए आज दिनांक 20 अप्रैल 2022 को दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कूटी व कब्जे से लूट के 1 लाख 70 हजार रुपए नगद बरामद किए गए हैं। व दो अवैध तमंचा 315 बोर व तीन जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है। इन लोगों ने दिनांक 12 अप्रैल 2022 को थाना साहिबाबाद क्षेत्र के राजेंद्रनगर क्षेत्र में स्थित पंजाब नेशनल बैंक से पैसे निकाल कर ले जा रहे दंपति से पैसे लूटे थे। पीड़ित ने इस घटना की सूचना थाना साहिबाबाद गाजियाबाद पुलिस को दी। पीड़ित की तहरीर के आधार पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पांच टीमें लगाई गई थी लगातार प्रयास करने के बाद दिनांक 20 अप्रैल 2022 समय लगभग 10:15 बजे सीमा बॉर्डर टेंपो स्टैंड के पास चेकिंग के दौरान दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है।





जो 12 अप्रैल 2022 की लूट में वांछित चल रहे थे। पुलिस पूछताछ के दौरान शातिर लुटेरों ने बताया दिनांक 12 अप्रैल 2022 समय लगभग 11:10 बजे को थाना साहिबाबाद राजेंद्र नगर क्षेत्र में स्थित पंजाब नेशनल बैंक से ललित मल्होत्रा पुत्र स्वर्गीय लक्ष्मी चंद्र निवासी 112b लाजपत नगर साहिबाबाद गाजियाबाद अपने पत्नी के साथ पंजाब नेशनल बैंक राजेंद्र नगर से 3 लाख रुपए नगद निकालकर अपने घर के लिए निकले थे जब अपने घर मकान नंबर सी 112 बी लाजपत नगर पहुंचे तभी पीछे से स्कूटी पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उनकी पत्नी के हाथ से पैसों से भरे बैग को छीन लिया और छीन कर फरार हो गए।





इस घटना को तत्काल श्रीमान पुलिस अधीक्षक द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। तथा घटना के लिए पांच टीमों का गठन किया गया जिसके फलस्वरूप आज दिनांक 20 अप्रैल 2022 को दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है। शातिर अभियुक्तों के नाम है अजय कुमार पुत्र मनजीत सिंह निवासी 28/176 बी कस्तूरबा नगर शाहदरा विवेक विहार दिल्ली का रहने वाला है। दूसरा अभियुक्त यशपाल उर्फ गुड्डू पुत्र मंगल सिंह निवासी 28 12 7 बी कस्तूरबा नगर शाहदरा दिल्ली का रहने वाला है। शातिर लुटेरों से जब पुलिस ने कड़ी से पूछताछ की तो अभियुक्त अजय कुमार ने बताया कि साहब हम दोनों दिनांक 12 अप्रैल 2022 को अपने दो अन्य साथियों पवन उर्फ पवना दूसरा अभियुक्त पिंटू के साथ थाना साहिबाबाद क्षेत्र के नगर में स्थित पंजाब नेशनल बैंक से अपने घर जा रहे व्यक्ति के उसके पैसो से भरा बैग छीन लिया था। जिसमें 3 लाख रुपए नगद उस बैग में एक मोबाइल व बैंक चेक बुक भी मिली थी।





हम लोगों ने घटना करने के भागते समय मोबाइल बैग व चेक बुक रास्ते में फेंक दिया था। और पैसे निकाल कर चले गए थे। बाद में हम लोगों ने कस्तूरबा नगर दिल्ली पहुंच कर लूट के पैसों को आपस में बंटवारा किया था। जिसमें 30 हजार रुपए यशपाल उर्फ गुड्डू को मिला। जिसमें 1 लाख 40 हजार रुपए अजय कुमार पुत्र मनजीत सिंह उपरोक्त वह लूट के बाकी पैसे पवन उर्फ पवना व पिंटू के पास है। गिरफ्तार अभियुक्त के नाम व पते निम्नवत है। अभियुक्त अजय कुमार उपरोक्त थाना विवेक विहार दिल्ली का हेड कांस्टेबल है। थाना साहिबाबाद पुलिस के द्वारा न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।





पत्रकार वसीम अहमद






Comments

Popular posts from this blog

आवश्यकता है सिलाई के कुशल कारीगरों की कंपनी के अंदर भारी मात्रा में पुरुष व महिलाओं की जरूरत है

आवश्यकता है Rashmi Group कंपनी में भारी मात्रा में लड़के चाहिए | Job in Noida | Freshers Jobs

डायरेक्ट भर्ती है QTech कंपनी में | Job in QTech Company | QTech Company Mein Jobs