Ghaziabad : वाहन चोरी करने वाले अभियुक्तो के विरुद्द कार्यवाही करते हुए, दो वाहन चोर अभियुक्तो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कब्जे से दिल्ली से चोरी की हुई एक मोटर साईकिल अपाचे बरामद।
उत्तरप्रदेश के जनपद गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है वाहन चोरी करने वाले अभियुक्तो के विरुद्द कार्यवाही करते हुए, दो वाहन चोर अभियुक्तो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कब्जे से दिल्ली से चोरी की हुई एक मोटर साईकिल अपाचे बरामद। शातिर अभियुक्तों का नाम है (1) आकश ऊर्फ यतेश ऊर्फ डेनी पुत्र संजय कुमार निवासी ए 582 प्रताप नगर गली नंबर 12 थाना हर्ष विहार मे रहता है इसकी उम्र 22 वर्ष हैं। (2) विरेन्द्र ऊर्फ बीरू पुत्र किशोर सिंह निवासी माकन नंबर 72 गली नंबर 11 सबोली गांव नवल सिंह के माकन मे किराये पर नियर राणा चौपाल थाना हर्ष विहार दिल्ली , मूलनिवासी ग्राम चूरु थाना नीमका ज़िला झुन्झुनू राजस्थान मे रहता हैं इसकी उम्र 23 वर्ष हैं।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभावी निरीक्षक लोनी बॉर्डर पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग के दौरान दिनांक 10 अप्रैल 2022 समय करीब 10:40 बजे सेवा धाम चौराहे के पास से दो अभियुक्त गण अकाश और वीरेन्द्र को एक चोरी की मोटरसाइकिल अपाचे RTR-160 नंबर DL5SCA2692 ( चैसिस नंबर MD637AE70J2K09578 व इंजन नंबर ) सम्बन्धित मुकदमा संख्या E- POLICE STATION M.V THEFT DELHI में FIR NO. 006924/22 धारा 379 भादवि पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया। गाजियाबाद पुलिस बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है एवं प्रदेश में अपनी अच्छी छवि बना रही है।
पत्रकार अपर्णा सिंह पुंडीर।
Comments
Post a Comment