Breaking News

Ghaziabad : फर्जी नंबर प्लेट लगी चोरी की दो बाईकों सहित दो शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।


उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है थाना साहिबाबाद पुलिस टीम ने फर्जी नंबर प्लेट लगी चोरी की दो बाईकों सहित दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार। शातिर अभियुक्तों के नाम है (1) सूरज तिवारी पुत्र रामसागर सी 0-1 126 गली नंबर 5 हर्ष विहार थाना हर्ष विहार दिल्ली मे रहता हैं इसकी उम्र 24 वर्ष हैं। (2) प्रकश यादव पुत्र राजेंद्र यादव निवासी दि 0-1 गली 15 हाउस नंबर 107 हर्ष विहार थाना हर्ष विहार दिल्ली 93 मे रहता हैं इसकी उम्र 25 वर्ष हैं।





जनपद गाजियाबाद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन एवं सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी नगर चतुर्थ महोदय के कुशल नेतृत्व में निरीक्षक साहिबाबाद अखिलेश कुमार मिश्र थाना साहिबाबाद की टीम द्वारा दिनांक 8 अप्रैल 2022 समय 11:10 बजे ताहिर पुर कट के सामने थाना साहिबाबाद गाजियाबाद से अनूपगढ़ को चोरी की मोटरसाइकिल स्प्लेंडर मोटरसाइकिल सही नंबर ( DL5SAX1827 ) व पैशन मोटरसाइकिल सही नंबर ( DL5SY2400 ) सहित गिरफ्तार किया गया हैं। गाजियाबाद पुलिस बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है एवं प्रदेश में अपनी अच्छी छवि बना रही है।





पत्रकार अपर्णा सिंह पुंडीर।






No comments