Greater Noida : हायर कंपनी में लोकल लड़कों के लिए रोजगार मांग रहे हैं किसान बेरोजगार सभा के अब तक 46 किसानों को जेल भेजा गया बड़ी खबर






उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुध नगर के ग्राम रामपुर फतेहपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है हायर कंपनी में गौतम बुध नगर के लड़कों के लिए रोजगार मांग रहे किसान बेरोजगार सभा के अब तक ‍46 किसानों को जेल भेजा गया किसान बेरोजगार सभा ने आज जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कड़ी चेतावनी से यह कहा है चाहे आप किसान बेरोजगार सभा के सभी किसानों को जेल भेज दो लेकिन हम जब तक पीछे नहीं हटेंगे जब तक हमारे गौतम बुध नगर के बेरोजगार युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा। किसान बेरोजगार सभा लगातार अपने पूरे दलबल और अपने पूरे परिवार माताओं बहनों बूढ़ों के साथ बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार मांग रहे हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार और हायर कंपनी की यह कैसी तानाशाही है जो रोजगार मांग रहे हैं किसान बेरोजगार सभा के साथियों को लगातार जेल भेजना काम कर रही है। आज दिनांक 2 अप्रैल 2022 को किसान बेरोजगार सभा के 11 साथियों को जेल भेजा गया किसान बेरोजगार सभा ने कहा अगर हायर कंपनी में रोजगार नहीं दिया तो हम भूखे पेट हड़ताल करेंगे। ग्रेटर नोएडा के बेरोजगार स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार की मांग को लेकर चल रहे धरना प्रदर्शन में गौतम बुध नगर पुलिस ने कई युवा व किसानों को जेल भेज दिया है।





किसान बेरोजगार सभा के साथ उत्तर प्रदेश का प्रशासन और उधोगपती सौतेला व्यवहार कर रहा है किसानों ने कहा बेरोजगार सभा तब तक रूकने वाली नहीं जब तक हमारी माँगे पूरी नहीं हो जाती। रविवार को भी किसान हायर कम्पनी का गेट रोकेंगे और गेट पर तालाबंदी करेंगे धरना-प्रदर्शन में मुख्य रूप से अजय प्रधान, बिशन प्रधान, सत्तू भाटी, पप्पू नेता जी, डा.गजेंद्र भाटी, ओमवीर प्रधान, आनन्द भाटी, विजयपाल भाटी, हरेन्द्र, पवन, हेमचन्द प्रधान आदि लोग मौजूद रहेंगे





पत्रकार वसीम अहमद


























Comments