Greater Noida : हायर कंपनी में रोजगार की माँग को लेकर अब तक 50 से ज्यादा किसान जेल भेजे गए लेकिन प्रशासन पीछे हटने को तैयार नहीं


हायर कम्पनी पर किसानो का प्रदर्शन पांचवें दिन भी जारी विदित कार्यक्रम के अनुसार आज दिनांक 3 अप्रैल को शहीद चौक डाबरा पर सैकड़ो किसान और महिला इकट्ठा होकर हायर कम्पनी के गेट की ओर कुच किया प्रशासन और किसानो के बीच काफी नौक-झोक हुए किसान और महिलाए सर्विस रोड पर ही धरना पर बैठ गए काफी देर तक नारेबाजी होने के बाद पुलिस ने किसानो को दरी बिछाने दी किसान बेरोजगार सभा के प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रधान और राष्ट्रीय प्रवक्ता विजयपाल भाटी ने कहा जब तक हायर कम्पनी स्थानीय युवाओ को स्थाई रोजगार नहीं दे देती संघर्ष जारी रहेगा।





भारतीय किसान बेरोजगार सभा के सभी कार्यकर्ताओं ने यह कहा है कि जब तक गौतम बुध नगर के स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं दी जाएगा तब तक हमारा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा दूसरी तरफ प्रशासन और हायर कंपनी की तानाशाही टस से मस होने को तैयार नहीं आखिर हायर कंपनी क्यों स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं दे रही है आखिर क्यों उत्तर प्रदेश पुलिस और उत्तर प्रदेश सरकार हायर कंपनी को सहयोग कर रही है आखिर क्यों उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसान बेरोजगार सभा की मांगों को पूरा नहीं कर रहे हैं आखिर क्यों हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी गौतम बुध नगर के स्थानीय युवाओं को रोजगार क्यों नहीं दे रहे हैं।





आप देख सकते हैं लगातार 5 दिन से धरना प्रदर्शन चल रहा है धरना प्रदर्शन की वीडियो फेसबुक, यूट्यूब, टि्वटर, इंस्टाग्राम, अखबार, वेब मीडिया, डिजिटल मीडिया पर लगातार प्रकाशित की जा रही है लगातार अधिकारियों के संज्ञान में वीडियो और धरना प्रदर्शन के क्लिप भेजे जा रहे हैं लेकिन फिर भी उत्तर प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश प्रशासन अपनी आंखों पर पट्टी बांध कर बैठा है आखिर कब तक किसान बेरोजगार सभा धरना प्रदर्शन करेगा आखिर कब गौतम बुध नगर के स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा धन्यवाद





पत्रकार वसीम अहमद






























Comments

Popular posts from this blog

रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा व श्री कृष्णा लाइफ लाइन हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में जिला कारागार गौतम बुध नगर में लगाया गया महिला स्वास्थ्य जांच शिविर कैम्प

Job in Pranav Associates | Packing Jobs Noida | Job in Noida 2022

आवश्यकता है Rashmi Group कंपनी में भारी मात्रा में लड़के चाहिए | Job in Noida | Freshers Jobs