Greater Noida :- किसान बेरोजगार सभा के किसानों ने हायर कंपनी और प्रशासन को दी खुली चेतावनी नौकरी देनी ही पड़ेगी
उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुध नगर के ग्राम रामपुर फतेहपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है किसान बेरोजगार सभा के सभी कार्यकर्ताओं ने हजारों संख्याओं में इकट्ठा होकर और गौतम बुध नगर के 31 गांवों को अपने साथ लेकर हायर कंपनी पर धरना प्रदर्शन किया और प्रशासन और हायर कंपनी को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि हमारे गौतम बुध नगर के स्थानीय युवाओं को रोजगार देना ही पड़ेगा जब तक आप हमारे गौतम बुध नगर के स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं दोगे तब तक हम धरना प्रदर्शन नहीं खत्म करेंगे।
आखिर पूरा मामला क्या है।
किसान बेरोजगार सभा ने हायर कंपनी पर आरोप लगाया है कि हायर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी हमारे गौतम बुध नगर के स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं देती है उनको लोकल बताकर कंपनी से भगा देती है कहती है कि आप यहां के लोकल हो आप को रोजगार नहीं मिलेगा अगर आपको इस कंपनी में काम करना है तो आपकी आईडी कम से कम नोएडा से 200 किलोमीटर दूर या फिर 300 किलोमीटर दूर की होनी चाहिए तभी आप को रोजगार मिलेगा।
इस बात का किसान बेरोजगार सभा ने जमकर विरोध किया और अपने दलबल और अपने पूरे संगठन किसान बेरोजगार सभा के साथ मिलकर हायर कंपनी ग्रेटर नोएडा के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया इस विरोध प्रदर्शन की सिर्फ यही मांगे हैं कि गौतम बुध नगर के स्थानीय युवाओं को रोजगार दो लेकिन आज 5 दिन से लगातार चल रहा किसान बेरोजगार का धरना प्रदर्शन कंपनी किसान बेरोजगार सभा की मांगे मानने को तैयार नहीं है अब तक किसान बेरोजगार सभा के 50 से ऊपर साथी गिरफ्तार किए गए हैं किसान बेरोजगार सभा ने गौतम बुध जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा है कि हमारे गौतम बुध नगर के स्थानीय लोगों को रोजगार दो
पत्रकार वसीम अहमद
Comments
Post a Comment