Ghaziabad : हत्या के प्रयास करने वाला वांछित घटना प्रयुक्त अवैध तमंचा 315 बोर मय खोखा कारतूस सहित गिरफ्तार।
उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। थाना भोजपुर पुलिस द्वारा हत्या का प्रयास करने वाला वांछित अभियुक्त घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा 315 बोर मय खोखा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त का नाम है, प्रिंस पुत्र यशपाल सिंह निवासी ग्राम शाहपुर थाना भोजपुर गाजियाबाद का रहने वाला है। पुलिस पूछताछ के दौरान आयुक्त ने बताया कि हमारे गांव के ही आशीष के परिवार के साथ पुरानी रंजिश से कुछ महीने पहले हमारी कहासुनी हो गई थी और आशीष ने मुझे चांटा मार दिया था। दिनांक 20 मई 2022 की शाम को दीवार पर बैठा था तब मुझे देख कर हंस रहा था इसलिए मैंने गुस्से में आकर आशीष की गोली मार दी थी जो उसकी जांघ पर लगी थी।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद महोदय द्वारा अपराध एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय श्रीमान क्षेत्राधिकारी मोदीनगर महोदय के कुशल नेतृत्व में थाना भोजपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना अभियुक्त को 315 बोर तमंचा व एक खोखा कारतूस के साथ किल्होड़ा कट हापुड़ रोड से गिरफ्तार किया गया है। तथा माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पत्रकार वसीम अहमद
Comments
Post a Comment