Breaking News

Ghaziabad : साइबर सेल एवं थाना कविनगर पुलिस द्वारा फर्जी चेक बुक इश्यू करा कर लोगों को खातों से पैसे निकालने वाला गैंग का मुख्य ठग गिरफ्तार।


उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से बड़ी खबर आ रही है। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद के निर्देशन में साइबर सेल एवं थाना कवि नगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चेक बुक इश्यू करा कर लोगों के खातों से चेक द्वारा पैसे निकालने वाले गैंग का मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से 7 लाख रुपए, 7 मोबाइल फोन, 17 सिम, व 6 एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं।





पुलिस पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि मैं अपने पूर्व में जेल भेजे गए साथियों के साथ मिलकर बैंक में जाकर ऐसे खाताधारकों की चेक बुक इश्यू करा ली जाती थी। जिनके बैंक अकाउंट में उनका मोबाइल नंबर अपडेट नहीं होता था। तथा प्राप्त चेक बुक से पैसा अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिया जाता था। अभियुक्तगण बरामद चेक बुक के माध्यम से आरटीजीएस, एनईएफटी के द्वारा गरीब मजदूरों के खातों में ट्रांसफर करके पैसा कैश में प्राप्त कर लेते थे। इसके बदले में हम गरीब मजदूरों को खाने और कपड़ों का लालच दिया करते थे।





अभियुक्तगणों ने अपराध करने के लिए जनपद कन्नौज से लगभग 6 बैंक अकाउंट गरीब मजदूरों खुलवा रखे थे। जिनकी चेक बुक एटीएम सभी हम अपने पास में रखते थे। अभियुक्त का नाम है विवेक बृजवासी निवासी ग्राम रनवीरपुर थाना छिबरामऊ कन्नौज का रहने वाला है। इसने बीएससी तक पढ़ाई की है। और इसकी उम्र 27 वर्ष है।





श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गाजियाबाद द्वारा धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान ऑपरेशन 420 के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर, श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध, श्रीमान क्षेत्राधिकारी साइबर सेल के कुशल निर्देशन मैं साइबर सेल व थाना कवि नगर पुलिस द्वारा दिनांक 1 मई 2022 को एक मुख्य अभियुक्त को राजनगर गाजियाबाद से लगभग 12:30 बजे गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में थाना कविनगर पर मुकदमा संख्या 368/2022 धारा 420/467/468/471/34 भादवि थाना टीला मोड पर मुकदमा संख्या 82/2022 धारा 420/467/468/471/34 भादवि पंजीकृत है। अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गाजियाबाद पुलिस को यह बहुत बड़ी सफलता मिली है। गाजियाबाद पुलिस लगातार क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है।





पत्रकार वसीम अहमद


No comments