Ghaziabad : इंस्टाग्राम पर फर्जी पेज बनाकर फर्जी पब्जी गेम गन टूल बेचने के नाम पर ठगी करने वाला मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार।






उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। साइबर सेल गाजियाबाद टीम एवं थाना सिहानी गेट पुलिस टीम द्वारा इंस्टाग्राम पर फर्जी पेज बनाकर पब्जी गेम गन फूल बेचने के नाम पर ठगी करने वाला मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि मैं इंस्टाग्राम पर फर्जी पेज बनाकर पब्जी टूल बेचने के लिए मैसेज करता था, तथा जो लोग पब्जी टूल खरीदने के लिए तैयार हो जाते थे उनसे खातों में पैसे ट्रांसफर करा लेता था और पब्जी गेम खेलने वाले बच्चों से उनके माता-पिता के बैंक खाते के समस्त डिटेल तथा ओटीपी लेकर बार-बार शॉपिंग ए जिओ शॉपिंग एप से कर लेता था। गिरफ्तार अभियुक्त लगभग 2 वर्षों से उपरोक्त अपराध कर रहा है, अब तक लगभग 100 बच्चों के साथ इसी प्रकार की ठगी कर चुका है विस्तृत जांच विवेचना के दौरान की जाएगी। अभियुक्त नाम है विशाल बाबू उर्फ़ इईलू पुत्र शिवचरण हाल निवासी इंडस्ट्री एरिया थाना कुर्सी बाराबंकी मल निवासी मोहल्ला फूटा दरवाजा आवला थाना आवला जिला बरेली उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। इसने m.a. तक पढ़ाई की है, इसकी उम्र लगभग 25 वर्ष है। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गाजियाबाद द्वारा धोखाधड़ी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन 420 के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर, श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमान क्षेत्राधिकारी साइबर सेल के कुशल निर्देशन में साइबर सेल व थाना सिहानी गेट पुलिस द्वारा दिनांक 19 मई 2022 को एक मुखी अभियुक्त पुराने बस अड्डे गाजियाबाद से लगभग 8:30 बजे गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में थाना सिहानी गेट पर मुकदमा संख्या 194/2022 धारा 420/406 भादवी व 66d आईटी एक्ट पंजीकृत है, थाना सिहानी गेट पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पत्रकार वसीम अहमद


Comments