Ghaziabad : दो पक्षों के बीच में हुआ झगड़ा और मारपीट। अफरा तफरी फैलाने वाले पांच अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से एक नाजायज पिस्टल बरामद।


उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। थाना लोनी पुलिस द्वारा चिरोड़ी बाजार में हुए दो पक्षों के झगड़े में मारपीट कर अफरा-तफरी फैलाने वाले पांच अभियुक्त गिरफ्तार, इनके कब्जे से एक नाजायज पिस्टल बरामद हुई है। अभियुक्तों के नाम है हरीश सन ऑफ ओमकार निवासी ग्राम चिरौड़ी थाना लोनी गाजियाबाद के रहने वाला है। दूसरा अभियुक्त नरेश पिता का नाम ओमकार निवासी ग्राम चिरौड़ी थाना लोनी गाजियाबाद का रहने वाला है। तीसरा अभियुक्त महावीर सन ऑफ जगदीश, चौथा अभियुक्त रविंद्र सन ऑफ हरिराम, पांचवा अभियुक्त जितेंद्र पिता का नाम हरि सिंह यह सभी थाना लोनी जिला गाजियाबाद के रहने वाले हैं। दिनांक 25 मई 2022 को उप निरीक्षक बलराम सिंह सेंगर चौकी प्रभारी चिरौड़ी थाना लोनी गाजियाबाद ने थाना हाजा पर आकर सूचना दी कि बिटोरा स्टैंड के पास चिरोड़ी में दोनों पक्षों में बच्चों-बच्चों में कहासुनी हो जाने पर झगड़ा हो रहा है, जिसमें एक दूसरे पर ईट पत्थर बरसा कर एक दूसरे पर लाठी-डंडों से वार कर रहे हैं, एक पक्ष से हरीश पिस्टल से धमका रहा है, इसमें जनता के लोगों में अफरा-तफरी मची हुई है। इस सूचना पर थाना लोनी पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमा संख्या 560/2022 धारा 147,148,149,323,504,506,342,34 आईपीसी तथा 7 आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम 1932 बनाम हरीश, नरेश, महावीर, रविंद्र 15-20 अज्ञात वादी उप निरीक्षक बलराम सिंह सैंगर उपरोक्त की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। जिस के संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्र अधिकारी लोनी गाजियाबाद के निर्देशन में टीम गठित की गई जिनके द्वारा 24 घंटे के अंदर अभियुक्तों को चिरोड़ी चौकी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है, तथा अभियुक्त हरीश उपरोक्त से झगड़े में धमकाने में प्रयुक्त मूवी 32 बोर की एक नाजायज पिस्टल को बरामद किया गया है। जिस के संबंध में अलग से मुकदमा संख्या 561/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है। आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। शेष अभियुक्तों की तलाश जारी है।





पत्रकार वसीम अहमद


Comments

Popular posts from this blog

आवश्यकता है सिलाई के कुशल कारीगरों की कंपनी के अंदर भारी मात्रा में पुरुष व महिलाओं की जरूरत है

आवश्यकता है Rashmi Group कंपनी में भारी मात्रा में लड़के चाहिए | Job in Noida | Freshers Jobs

डायरेक्ट भर्ती है QTech कंपनी में | Job in QTech Company | QTech Company Mein Jobs