Ghaziabad : फर्जी कॉल सेंटर खोलकर एनसीआर छेत्र में डेबिट कार्ड पर लोन दिलाने व विदेशी दूरी यात्रा कराने के नाम पर अशोक धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। थाना कौशांबी पुलिस द्वारा एनसीआर में डेबिट कार्ड पर लोन दिलाने और विदेश की यात्रा कराने के नाम पर पैसे की धोखाधड़ी करने एवं कॉल सेंटर में ग्राहकों को कॉल पर लुभावने प्रलोभन देकर धोखाधड़ी करके लाखों रुपए हड़पने वाले शातिर ठग गिरफ्तार। यह लोग क्लाउड 9 वैशाली में ऑफिस लेकर कॉल सेंटर चलाकर डेबिट कार्ड पर लोन दिलाने व विदेश की टूर यात्रा कराने के नाम पर पैसे की धोखाधड़ी करके लाखों रुपए की ठगी कर रहे थे। शातिर अभियुक्त का नाम है प्रदीप कुमार पाल पुत्र थान सिंह निवासी मकान नंबर 53 बी यू सी विजय ब्लॉक नाथू स्वीट्स लक्ष्मी नगर पूर्व दिल्ली का रहने वाला है, हाल पता किराए का मकान प्लॉट नंबर 623 फ्लैट नंबर एस3 सेक्टर एक वैशाली थाना कौशांबी जनपद गाजियाबाद में रहता है, इसकी उम्र 32 वर्ष है। इसके कब्जे से एक आई मेक एप्पल कंपनी 27 इंच कंप्यूटर मॉनिटर, एक एप्पल कंपनी का मैजिकल कीबोर्ड एवं एक एप्पल कंपनी का माउस, एक सैमसंग कंपनी का एलइडी कंप्यूटर मॉनिटर, 14 एलजी कंपनी एलईडी के कंप्यूटर मॉनिटर 19/22 इंच के, 13 जेब्रोनिक्स कंपनी के ब्लैक सीपीयू, दो आईबॉल कंपनी की ब्लैक सीपीयू, एक कैनन कंपनी का प्रिंटर, 1 एचपी कंपनी का प्रिंटर, 6 बीटेल कंपनी के लैंडलाइन फोन, एक मैट्रिक्स कंपनी का लैंडलाइन फोन, 7 पाइन लैब्स कंपनी की कार्ड स्वाइप मशीन ईडीसीपीओएस मशीन व एक इंनजैनिको कंपनी की स्वाइप मशीन, एक बिना ब्रांड नेम की पीओएस मशीन, एक मोसंबी कंपनी की मिनी स्वाइप मशीन, तीन वाईफाई राउटर, एक लैपटॉप एचपी कंपनी का, एक पेटीएम स्पीकर मशीन, चार काले की-बोर्ड व अन्य सामान बरामद हुआ हैं। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपराध अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय महोदय में क्षेत्र अधिकारी नगर तृतीय महोदय के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कौशांबी पुलिस टीम द्वारा मुकदमा संख्या 296/2022 धारा 420/406/467/468 भादवी थाना कौशांबी व मुकदमा संख्या 297/2022 धारा 406/420 भादवी थाना कौशांबी जनपद गाजियाबाद में वांछित अभियुक्त प्रदीप कुमार पाल को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 20 मई 2022 को घटना में प्रयुक्त माल के सहित क्लाउड नाइन बिल्डिंग वैशाली के ऑफिस से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
पत्रकार वसीम अहमद
Comments
Post a Comment