Ghaziabad : राह चलते व्यक्ति से मोबाइल लूटने वाले शातिर अपराधी गिरफ्तार।


उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद के थाना कौशांबी पुलिस द्वारा राह चलते व्यक्ति से मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने वाले शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शातिर अभियुक्त का नाम है समीर पुत्र असलम निवासी मोहल्ला मालिक नगर मुरादनगर थाना मुरादनगर जिला गाजियाबाद का रहने वाला है। दूसरा अभियुक्त काशिफ पुत्र मुशाहिद निवासी मलिक नगर मुरादनगर थाना मुरादनगर जिला गाजियाबाद का रहने वाला है। पुलिस पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने अपराध करने का तरीका बताया कि हम लोग दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव, गाजियाबाद पूरे एनसीआर क्षेत्र में राह चलते व्यक्तियों से मोटरसाइकिल में प्रयोग कर मोबाइल छीनना एवं दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग करना व मोबाइल छीनने का कार्य करते हैं।





श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय क्षेत्र अधिकारी नगर तृतीय महोदय के निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान दो शातिर मोबाइल लुटेरे जिला गाजियाबाद में रात्रि में लूटे गए तीन मोबाइल व एक पिस्टल देसी 32 बोर, दो खोखा कारतूस 32 बोर, तीन जिंदा कारतूस 32 बोर, वे एक तमंचा 315 बोर, वे एक खोखा कारतूस, 5 जिंदा कारतूस 315 बोर वे घटना में प्रयुक्त एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल सहित सेक्टर 2/5 की पुलिया से पुलिस मुठभेड़ में समय रात्रि 1:13 बजे गिरफ्तार किया गया है।





मुठभेड़ के दौरान पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षा फायरिंग में बदमाश समीर पुत्र असलम उपरोक्त के पैर में गोली लगने से घायल हुआ है। जिसे उपचार हेतु माननीय दृष्टिकोण से चंद्र लक्ष्मी अस्पताल वैशाली में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार घायल बदमाश द्वारा अपने सहअपराधी काशिफ के साथ आज रात्रि में ही थाना साहिबाबादबाद व थाना सिहानी गेट क्षेत्र में दो मोबाइल छीनने की घटना का इकबाल किया है। तथा पूर्व में भी मोबाइल छीनने के घटनाओं का कारित किया जाना बताया गया है।









तथा यह बताया गया है कि यह बदमाश मोबाइल छीन कर उसके पार्ट्स निकालकर अच्छे दामों में बाजार में बेच देते हैं। इससे काफी पैसे प्राप्त हो जाते हैं। अभियुक्तों द्वारा दिनांक 22 मार्च 22 में एंजेल मॉल कौशांबी में दहशत फैलाने के उद्देश्य से ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना का इकबाल किया है। जिसके संबंध में थाना कौशांबी पर मुकदमा संख्या 173/22 धारा 307, 504, 506 भादवी पंजीकृत किया गया है। इन बदमाशों द्वारा एनसीआर क्षेत्र में राह चलते व्यक्तियों से मोबाइल छीनने की घटना कारित की जा रही थी। इन शातिर बदमाशों की गिरफ्तारी होने पर एनसीआर क्षेत्र में मोबाइल छीनने घटनाओं पर अंकुश लग सकेगा। गाजियाबाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी गाजियाबाद पुलिस लगातार क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है।





पत्रकार वसीम अहमद


Comments