Ghaziabad : नासिर सलमानी के निवास स्थान पर ईद मिलन का कार्यक्रम बहुत ही सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। इसके लिए नासिर सलमानी ने संपूर्ण भाजपा परिवार का धन्यवाद कहा।
उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद के शालीमार गार्डन में ईद-उल-फितर का त्यौहार नासिर सलमानी के निवास स्थान शालीमार गार्डन मैन नजदीक भारत माता चौक पर सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
ईद-उल-फितर के मुबारक मौक़े पर दिनांक 3/5/2022 को ईद मिलन के मौक़े पर बहुत सादगी से सम्मिलित होने वाले प्रोग्राम में भारतीय जनता पार्टी के गाजियाबाद क्षेत्र के पार्षद पूर्व डिप्टी मेयर सरदार सिंह भाटी जी, नेपाल देश के दूतावास श्री रामसरीन जी, क्षेत्रीय कार्यकरिणी सदस्य भाजपा रवि भाटी जी, कालीचरण पहलवान जी, मंडल अध्यक्ष राजन आर्या जी, पूर्व पार्षद योगेश चौधरी जी, सोमनाथ चौहान जी, अशोक जी, कैलाश यादव जी , जाहिद अल्वी जी, नासिर अल्वी जी, पत्रकार पंजाब केसरी फारूक जी, टिन्नू भाई जी, गोपाल मुंजाल जी, नकुल परिहार जी, अब्दुल गफ्फार सलमानी जी, शकील मलिक जी, आशू सलमानी जी, नूर मौहम्मद सलमानी जी, सतीश सेन जी, जयप्रकाश जी, संदीप जी, सलमानी परिवार के यहां आदि आदि सम्मानित क्षेत्रीय नेतागण एवं कार्यकर्ता गण के सहयोग से ईद मिलन का कार्यक्रम बहुत ही सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। ईद मुबारक के इस शांतिपूर्ण सहयोग के लिए संपूर्ण भाजपा परिवार का धन्यवाद कहा।
पत्रकार वसीम अहमद
Comments
Post a Comment