Greater Noida : बीएल इंटरनेशनल कम्पनी में समझौते के बाद उत्पादन कार्य हुआ शुरू- गंगेश्वर दत्त शर्मा जिलाध्यक्ष "सीटू'
नोएडा, मैसर्स- बीएल इंटरनेशनल उद्योग विहार ग्रेटर नोएडा में पिछले 20 दिनों से श्रमिक विवाद के चलते उत्पादन कार्य ठप पड़ा था श्रमिक अपने कई मुद्दों को लेकर सीटू के बैनर तले आंदोलनरत थे। कल सूरजपुर कोतवाली में एसीपी श्री प्रीतम पाल जी की अध्यक्षता में हुए समझौते के बाद आज 5 मई 2022 से श्रमिकों ने उत्पादन कार्य शुरू कर दिया समझौता हो जाने के बाद पक्षों ने राहत की सांस ली। श्रमिक नेता सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि यदि कम्पनी प्रबंधक समय से संवाद कर समस्याओं का kiसमाधान कर दे तो इस प्रकार की औद्योगिक श्रम अशांति से बचा जा सकता है। कम्पनी का उत्पादन कार्य बंद होना किसी भी पक्ष के लिए उचित नहीं है। उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों पक्ष इस आंदोलन से सबक लेंगे और कम्पनी में मिलकर सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाएंगे।
पत्रकार वसीम अहमद
Comments
Post a Comment