Ghaziabad : साइबर सैल तथा थाना इन्दिरापुरम पुलिस द्वारा सस्ता लोन देने का लालच देकर लोन एप डाउनलोड कराकर लोगो के फोटो एडिट कर अश्लील फोटो/वीडियो बनाकर बदनाम करने वाले साइबर गैंग के 4 ठग गिरफ्तार।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गाजियाबाद द्वारा धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन 420 के तहत साइबर सैल तथा थाना इन्दिरापुरम पुलिस द्वारा दिनांक 19/06/2022 को 04 अभियुक्त को 5/6 की पुलिया इंदिरापुरमसे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणो के विरुद्ध जनपद गाजियाबाद में 21 एफआईआर पंजीकृत है।
अपराध का तरीका:- अभियुक्तों ने पुछताछ मे बताया कि अपने अन्य फरार साथीयों के साथ मिलकर रेन्ट एग्रीमेन्ट बनवाकर उसी रेन्ट एग्रीमेन्ट के आधार पर अपने व अपने साथीयों के आधार कार्ड पर अपना पता बदलवा लेते हैं आधार कार्ड के आधार पर ही फर्जी कम्पनीफर्म दिखाते हुए बैंक खाते खुलवा लेते है/ वह खाते हम अपने फरार साथीयो को देते है जो हमे 1 करेन्ट खाता के एक लाख रुपये तथा सेविंग खाता के 50000 रुपये देते थे तथा फरार साथी जनता के लोगो को लोन ऐप डाउनलोड कराकर उनके कोनटेक्ट व मिडिया फाइल का एक्सिस अपने पास ले लेते हैं तथा लोन चुकाने के नाम पर लोगो के साथ गाली गलौज , पीडित लोगो की अश्लील फोटो तैयार करके उनको तथा उनके रिस्तेदारो को भेजकर एफआईआर लिखाने की धमकी देकर , सोशल मीडिया पर वायरल करने का भय दिखा कर डरा धमका कर धन की उगाही करते है। इस तरह से हम सभी लोगो ठगी का धन्धा चलाते है।
नाम पता अभियुक्त:1. मोहाल 110006 द्वितीय फ्लोर रानी झासी रोड बाडा हिन्दू राव दिल्ली 80900न0 उस्मान पुत्र कमाल बाशा निवासी म (0 313 0न0पता म /50गली नं, ए61/- मेन इन्द्रलोक बडी मस्जिद केशव पुरम नोर्थ वेस्ट दिल्ली का रहने वाला है। इसकी उम्र लगभग 35 वर्ष है और इसने कक्षा 8 तक पढ़ाई की है।2. सुनील कुमार यादव पुत्र नन्दरकिशोर यादव निवासी गडवारा थाना अन्तू तहसील सदर जनपद प्रतापगढ़ का रहने वाला है इसकी उम्र लगभग 28 वर्ष है इसने b.a. तक पढ़ाई की है। 3. बलराम गंगवार पुत्र भूदेव गंगवार निवासी ग्राम सिमरिया ताराचन्द थाना बरखेड़ा तहसील सदर जनपद पीलीभीत पर होने वाला है। इसकी उम्र लगभग 28 वर्ष है। 4. फुरकान उर्फ सोनू पुत्र कमाल बाशा निवासी म 110006 द्वितीय फ्लोर रानी झासी रोड बाडा हिन्दू राव दिल्ली 8090030, हाल पता 313/5 गली नं, ए61 / मेन इन्द्रलोक बडी मस्जिद केशव नोर्थ वेस्ट दिल्ली मैं रहता है इसकी उम्र लगभग 30 वर्ष है। गाजियाबाद पुलिस लगातार क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है।
पत्रकार वसीम अहमद
Comments
Post a Comment