Breaking News

Ghaziabad : Crackdown Ghaziabad थाना लोनी पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड के दौरान दो शातिर वांछित गोकश व गैंगस्टर में वांछित 25 हजार का इनामी व हर्ष विहार दिल्ली से गोकशी में वांछित गिरफ्तार।


दिनांक 08/06/2022 को चेकिंग के दौरान थाना लोनी पुलिस ने मोटरसाईकिल सवार दो बदमाशों को चैकिंग के दौरान रोका गया तो बदमाश बंथला चिरोड़ी रोड पर तेज गति से मोटरसाईकिल को पीछे मोड़कर पुलिस पर फायर करते हुए सकलपुरा रोड पर भागने लगे ,जिस पर थाना लोनी पुलिस टीम द्वारा अपने साहस का परिचय देते बदमाशों की घेराबन्दी की गयी। बदमाशों के द्वारा पुलिस को लक्ष्य करके जान से मारने की नीयत से फायर की गई ,पुलिस द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में दोनो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए ।





पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने अपना नाम दिलशाद पुत्र कल्लू निवासी निठोरा रोड थाना लोनी गाजियाबाद बताया तथा दूसरे ने अपना नाम छोटू उर्फ परवेज पुत्र हनीफ निवासी लक्ष्मी गार्डन थाना लोनी बॉर्डर गाजियाबाद बताया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।





अभियुक्त गण का नाम व पता1- दिलशाद पुत्र कल्लू निवासी निठोरा रोड थाना लोनी गाजियाबाद2. छोटू उर्फ परवेज पुत्र हनीफ निवासी लक्ष्मी गार्डन थाना लोनी बॉर्डर गाजियाबाद





बरामदगी का विवरण1- एक अदद मोटरसाइकिल चोरी की 2- 02 तमंचा 315 बोर3- 05 कारतूस- (03 खोखा 02 जिंदा )





नोट- अभियुक्त दिलशाद टोनिका सिटी के गैंगस्टर के मुकदमे व दिल्ली हर्ष विहार से गोकशी के मुकदमे में वांछित चल रहा है, दिलशाद के ऊपर 25 हजार का इनाम गाजियाबाद से घोषित है। थाना लोनी बॉर्डर गाजियाबाद बताया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।





पत्रकार वसीम अहमद






No comments