Ghaziabad : एनसीआर क्षेत्र में नशे का कारोबार करने वाला गिरफ्तार।
उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। थाना लोनी पुलिस द्वारा नशे का कारोबार करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से 110 ग्राम नशीला पाउडर बरामद हुआ है। अभियुक्त का नाम है शाहरुख पुत्र जहीर निवासी जैन कॉलोनी अखाड़ा वाला 30 फुटा लोनी जनपद गाजियाबाद का रहने वाला है।
श्री मुनिराज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद महोदय द्वारा नशे का कारोबार करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गाजियाबाद एवं क्षेत्राधिकारी लोनी महोदय के निर्देशन में नशे का कारोबार करने वाले शातिर किस्म के अभियुक्त को निठौरा अंडरपास के पास चौकी क्षेत्र अशोक विहार से दिनांक 18 जून 2022 समय करीब 11:00 बजे गिरफ्तार किया गया है। आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। थाना लोनी पुलिस द्वारा मुकदमा संख्या 695/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। गाजियाबाद पुलिस लगातार क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है।
पत्रकार वसीम अहमद
Comments
Post a Comment