Ghaziabad : एसएसपी गाजियाबाद के निर्देशन में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाकर गिरफ्तारी की जा रही है।


थाना कविनगर पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। इसके विरुद्ध कई मुकदमे दर्ज हैं लूट गैंगस्टर जैसे संगीन धाराओं में करीब आधा दर्जन अभियोग इस अभियुक्त पर पंजीकृत है। अभियुक्त का नाम है निशांत पुत्र सतपाल प्रजापति निवासी भवापुर थाना मुरादनगर गाजियाबाद में रहता है। इसकी उम्र लगभग 21 वर्ष है।





पुलिस पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि मैं एक शातिर किस्म का अपराधी हूं मेरे द्वारा गैंग बनाकर आम जनता के भय व्याप्त कर लूट जैसी जघन्य घटनाएं कार्य कर, अवैध धन अर्जित करता हूं। जिसके विरुद्ध मेरे ऊपर संगीन धाराओं में कई मुकदमे पंजीकृत है।





श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गाजियाबाद द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधियों के बीच चलाए जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमान क्षेत्राधिकारी कवि नगर के कुशल निर्देशन में गठित टीम द्वारा थाना कवि नगर पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 654/22 2/3 गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त को दिनांक 4 जून 22 को समय दोपहर के 1:50 बजे डीपीएस चौराहा थाना क्षेत्र से चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। गाजियाबाद पुलिस लगातार क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है।





पत्रकार वसीम अहमद


Comments