Ghaziabad : नशे का कारोबार करने वाला एक शातिर अभियुक्त नशीला पाउडर अल्प्राजोलम सहित गिरफ्तार।
थाना लोनी पुलिस द्वारा नशे का कारोबार करने वाला एक शातिर अभियुक्त को नशीला पाउडर अल्प्राजोलम सहित गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम है इरफान पुत्र कल्लू निवासी किराए का मकान हाजी चुन्नर जमालपुर थाना लोनी जनपद गाजियाबाद में रहता है इसकी उम्र लगभग 49 वर्ष है। लोनी पुलिस द्वारा इस पर मुकदमा संख्या 622/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। गाजियाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अवैध नशे का कारोबार करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना लोनी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए नशे का कारोबार करने वाले शातिर किस्म के अभियुक्त को 95 ग्राम नशीले पाउडर अल्प्राजोलम के साथ हड्डी फैक्ट्री के पास चौकी क्षेत्र चौकी अशोक विहार से दिनांक 5 जून 2022 को गिरफ्तार किया गया है। आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है गाजियाबाद पुलिस लगातार क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है।
पत्रकार वसीम अहमद
Comments
Post a Comment