Ghaziabad : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद ने जुमे की नमाज को सकुशल संपन्न कराने को लेकर पुलिस अधिकारियों को किया अलर्ट।
गाजियाबाद पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,गाजियाबाद श्री मुनिराज जी. द्वारा आगामी शुक्रवार को होने वाली नमाज को सकुशल संपन्न कराने के लिए बैठक कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।एसएसपी गाजियाबाद श्री मुनिराज जी. द्वारा कल शुक्रवार को होने वाली नमाज के दृष्टिगत अधिकारी/कर्मचारीगण को अपने क्षेत्र में मौजूद रहने, सभी धार्मिक गुरु , मौलवी , पुजारी आदि प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ बातचीत करने, QRT को सभी संवेदनशील स्थानों पर तैनात करने, सभी ड्यूटी पॉइंट पर पर्याप्त पुलिस बल / पुलिस पिकेट की व्यवस्था करने, संवेदनशील क्षेत्रों में व्यापक गश्त और फ्लैग मार्च कर नागरिको से संवाद बनाये रखने, फायर ब्रिगेड /वज्र वाहन/वाटर कैनन/आंसू गैस आदि के दस्ते तैनात करने, नफरती व भ्रामक संदेशों व सभी सांप्रदायिक व्यक्तियों /आंदोलनकारियों पर कड़ी निगरानी व असामजिक तत्वो पर सर्तक दृष्टि बनाये रखने के निर्देश दिये गए। गाजियाबाद पुलिस लगातार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है।
पत्रकार वसीम अहमद
Comments
Post a Comment