Breaking News

Noida : राजस्थान प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री सचिन पायलट का नोएडा आगमन पर डीएनडी फ़्लाइओवर पर होगा भव्य स्वागत






रामकुमार तंवर साथियों! जैसा कि आप सभी को पता है की हर वर्ष की भाती श्री सचिन पायलट जी कल दिनांक 11/6/22 को शाम अपने पैतृक गाँव वेदपुरा अपने पिता जी स्वर्गीय श्री राजेश पायलट जी की पुण्य तिथि के अवसर पर अपने पैतृक गाँव वेदपुरा पहुँचेंगे इस से पहले डीएनडी फ़्लाइओवर पर नोएडा महानगर कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में श्री सचिन पायलट जी का भव्य स्वागत कल शाम 5:00 बजे किया जाएगा।अतः आप सभी से अनुरोध है कृपा समय से पधारकर इस प्रोग्राम को सफल बनाये।





सादर,





रामकुमार तंवर





अध्यक्ष





नोएडा महानगर कांग्रेस कमेटी


No comments