Noida: सोशल मीडिया पर वीडियो लाइक, शेयर और भड़काऊ कमेंट, पोस्ट करने वाला गिरफ्तार।
उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुध नगर के थाना एक्सप्रेस क्षेत्र के अंतर्गत एक बड़ी खबर सामने आ रही है। उदयपुर राजस्थान की घटना के फेसबुक पर वायरल हो रहे वीडियो पर लाइक व समर्थन कर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों को थाना एक्सप्रेसवे नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना के फेसबुक पर वायरल हो रहे वीडियो पर एक युवक आसिफ खान पुत्र युसूफ खान द्वारा फेसबुक पर वीडियो को लाइक कर उसका समर्थन करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी कर लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत कर रहा था आसिफ को गंदे नाले के पास बने ऑटो स्टैंड से गिरफ्तार किया गया है। इसके कब्जे से ऑनलाइन वीडियो पर टिप्पणी करने प्रयोग में लिया गया एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है पुलिस अधिकारियों कहना है कि सोशल मीडिया पर कोई भी पोस्ट और कमेंट करने से पहले उसको 10 बार पहले पढ़ें उसके बाद पोस्ट करें फिर उसका अंजाम यह भी देख ले कि आपकी की हुई वीडियो या मैसेज से किसी भी धर्म को या किसी भी समुदाय को ठेस ना पहुंचे अगर ऐसा पाया जाता है। तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दूसरी तरफ डीजीपी उत्तर प्रदेश ने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट या भड़काऊ बयान देता हुआ पाया गया तो उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
पत्रकार वसीम अहमद
Comments
Post a Comment