थाना मोदीनगर द्वारा Uttarpradesh : धोखाधडी करके 06 भैस व 01 गाय ले जाने की घटना का सफल अनावरण 05 भैस सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार
दिनाकं 12.06.2022 थाना मोदीनगर
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मुनिराज जी के कुशल आदेशानुसार चलाये गये वाँछितों के विरुद्ध अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री ईरज राजा महोदय के निर्देशन में एंव श्रीमान क्षेत्राधिकारी मोदीनगर श्री सुनील कुमार सिंह के सफल पर्यवेक्षण में श्रीमान थाना प्रभारी निरीक्षक श्री मुकेश कुमार की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मेहरबान पुत्र हनीफ निवासी नानपुर थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड हाल निवासी बिशोखर थाना मोदीनगर गाजियाबाद को अभियुक्त द्वारा धोखाधडी करके 06 भैस व 01 गाय दिनांक 01.06.2022 को रात्रि के समय ले जायी गयी भैसो मे से 05 भैसे समय 10.20 बजे नानपुर गढ़मुक्तेश्वर से अभियुक्त के कब्जे से बरामद की गयी जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0स0 330/2022 धारा 420/406 भादवि पंजीकृत है। अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
घटना का विवरण
अभियुक्त द्वारा अपने भाई शहनवाज उर्फ परवेज तथा अपने पुत्र फरमान के साथ भैसो का कारोबार करने के लिए अनिल त्यागी पुत्र दुलीचन्द निवासी निकट बिजली घर निवाडी रोड थाना मोदीनगर गाजियाबाद से 06 हजार रु0 प्रतिमाह किराये पर घेर लिया था अभियुक्त गणो द्वारा जल्द समय मे ही विश्वाश हासिल कर वादी मुकदमा से नगदी तथा उनेक परिचित रिश्तेदारो से उधार मे भैस तथा गाय ली गयी तथा दिनांक 01/06/2022 की रात्रि मे बिना जानकारी दिये सभी भैसो व गाय को डीसीएम कैन्टर मे लादकर लेकर चले गये तथा अपने मोबाइल नम्बर भी बन्द कर लिये।
नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त
- मेहरबान पुत्र हनीफ निवासी नानपुर थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड हाल निवासी बिशोखर थाना मोदी गाजियाबाद
2- गिरफ्तार करने वाली टीम
- उ० नि० विजय कुमार यादव 2. का0 374 तुलसीराम
- एच जी 1176 सेन्सरपाल
बरामदगी का विवरण
05 भैस रंग काली
आपराधिक इतिहास/पंजीकृत अभियोग का विवरण
मु०अ०स० 330/2022 धारा 420/406 भादवि थाना मोदीनगर गा० बाद मु०अस० 316/2020 धारा 420/411 भादवि थाना दौराला मेरठ
पत्रकार वसीम अहमद
Comments
Post a Comment